मजबूरी:खितौला में फाटक पार कर राशन लेने जाते हैं हजारों लोग

जबलपुर/खितौला:खितौला के तीन वार्ड के हजारों लोग सरकारी राशन लेने रेलवे फाटक क्रास कर बड़ी मुसीबतों का सामना करते हुए आज भी सरकारी राशन के लिए फाटक पार कर बाजार रोड़ जाने मजबूर हैं,गौरतबल है की सरकारी राशन लेने गरीब तबके के अधिकांश लोग साइकिल से या तो पैदल ही जाते हैं,उसमें भी फाटक का जाम ऊपर से सर पर राशन का गठ्ठा लेकर जब रेलवे फाटक क्रॉस करते हैं तो दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है,लोगों की मानें तो सिहोरा में नगर पालिका चुनाव के दौरान खितौला के बार्ड नंबर 18 में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव जीतने पर सरकारी राशन दुकान की एक शाखा रेलवे फाटक के उस पार मझगवां रोड़ में खुलवाने के वादे किए थे,तो वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार गए भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी लेकिन चुनाव जीतने के दो साल बाद भी नेताजी जनता से किया हुआ वादा निभा नहीँ पाये,तो वहीँ सूत्रों की मानें तो खितौला उपनगर में केवल दो सरकारी राशन दुकानें है इन दोनों दुकानों में विगत 20 वर्षों से एक ही परिवार का कब्जा बना हुआ।
जनता का यह दर्द कब सुनेंगें सरकार
सरकारी राशन दुकान की दूसरी शाखा जो की फाटक के मझगवां रोड़ में खुलनी अनिवार्य होने के बाद भी आज तक नहीँ खुल सकी,जिसके चलते खितौला के वार्ड नंबर 16,17 और 18 की जनता को फाटक क्रास करके राशन लेने महिला बृद्ध सहित हजारों लोग बाजार रोड़ स्तिथ सरकारी राशन दुकान जाने मजबूर है।
रेलवे फाटक बंद होने पर बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
स्थानीय लोगों की मानें तो उपनगरीय क्षेत्र खितौला में केवल दो सरकारी राशन दुकान है और दोनों ही रेलवे फाटक के इस पार बाजार में है एक खितौला के बाजार रोड़ रेलवे फाटक के समीप और दूसरी लखराम मोहल्ला में है जिसके चलते रेलवे फाटक के उस पार मझगवां रोड़ उमरियापान रोड़ स्तिथ तीन वार्ड के हजारों लोगों को रेलवे फाटक क्रास कर बाजार रोड़ आना पड़ता है,राशन लेकर गरीब जनता को रेलवे फाटक से होकर गुजरते समय फाटक में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है,तीन वार्ड 16,17 और 18 के हजारो लोगो की मांग है की बाजार के अलावा उनके क्षेत्र में भी एक सरकारी राशन दुकान खोली जाए,ताकि आमजनता को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।
इनका कहना है,भाजपा पार्षद ने सरकारी राशन दुकान को फाटक के उस पार खुलवाने के चुनावी वादे पर बताया की हमने चुनाव जीतने के बाद 2 साल पूर्व ही राशन दुकान की एक शाखा फाटक के इस पार खुलवाने को लेकर सिहोरा एसडीएम को लिखित ज्ञापन सौपा था,हलाकि सरकारी दुकान अभी तक हमारे क्षेत्र में नहीँ खोली गई,इसके साथ ही हम तीनों पार्षद चाहते हैं की हमारे क्षेत्र में भी सरकारी राशन दुकान की एक शाखा खुले ताकि वार्ड नंबर 16,17और 18 वार्ड के हजारों लोगो को लाभ मिल सके लेकिन हमारी मांग आज तक नहीँ मानी गई है,
भाजपा पार्षद शारदा बर्मन, नगर पालिका परिषद सिहोरा वार्ड नंबर 18
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















