नर्मदा जल लेकर कैलाशधाम पहुंचे हजारों कावडि़याँ
जबलपुर,प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दादा गुरू व अन्य श्रद्धालुओं के साथ आज सुबह गौरीघाट में संस्कार कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पहली बार इस संस्कार कावड़ यात्रा में शामिल होकर गौरवांवित महसूस कर रहें हैं। उन्होंने सभी कावडि़यों का अभिनंदन किया तथा कहा कि जल और पौधा लेकर चलना एक अनूठा संदेश है। प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। साथ ही कहा कि एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनायें। आज हजारों कावडि़यों ने नर्मदा जल लेकर कैलाशधाम पहुंचे, जहां वे पौधारोपण भी किये। कावड़ यात्रा के शुभारंभ के दौरान प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू भी मौजूद थे।