सिहोरा जिला को पीठ दिखा रहे घर – घर वोट मांगने वाले
जबलपुर /सिहोरा:सिहोरा जिला के मुद्दे को लेकर आंदोलन कारी अब जनप्रतिनिधियों को जगाने उनके घर -घर जाकर संखनाद कर रहे हैं,
जिला ग्रामीण महामंत्री के घर बजाया संख
वहीं लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री राजेश दाहिया के निवास पर एक घंटे तक शंख,घंटा और थाली बजाकर सिहोरा जिला मुद्दे पर अपना घोषित आंदोलन जारी रखा।प्रदर्शन की पूर्व सूचना के बाद भी जिला ग्रामीण महामंत्री घर पर नहीं मिले।बावजूद इसके प्रदर्शन जारी रहा।समिति द्वारा आज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा मोर के घर प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
लगाए चुभते हुए नारे –
प्रदर्शन कारियों ने “वोट मांगने घर घर आते,जिला बोलो तो पीठ दिखाते,सिहोरा से सब पाते हो,खुलकर क्यों नहीं आते हो, जैसे नारे लगाकर स्थानीय नेताओं से सिहोरा वासियों की भावनाएं व्यक्त की।समिति ने पुनः कहा कि ये सिहोरा का दुर्भाग्य है कि हमारे सारे जनप्रतिनिधि सिर्फ बड़े नेताओं की जी हजूरी करने को ही अपना कर्तव्य मानते है।भाजपा के स्टार प्रचारको द्वारा सिहोरा जिला बनाए जाने की सार्वजनिक घोषणा के बाद भी चुप्पी साधना मौका परस्ती है।
6 को होगा जंगी प्रदर्शन –
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन,संतोष पांडे, कृष्णकुमार कुररिया ने कहा कि विगत 20 मई से स्थानीय राजनेताओं के घर हो रहे प्रदर्शन से आम जनता सिहोरा के साथ हुए अन्याय को समझ रही है।सरकार को इसे कमतर आंकने का परिणाम अवश्य भोगना होगा।आगामी 6 जून को भारी संख्या में सिहोरा वासी सड़क पर आकर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।सोमवार को हुए प्रदर्शन में समिति के गौरीहर राजे,प्रदीप दुबे,संजय पाठक,संतोष वर्मा,शरद सेठ,रामजी शुक्ला,मोहन सोंधिया,निसार खान,जितेंद्र श्रीवास,चेतराम विश्वकर्मा,नीतेश खरया,अनिल खंपरिया सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।