भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई ये सड़क,गारंटी अवधि में ही सड़क के उड़ गए परखच्चे 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर: गांव को शहरों से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन सिहोरा विकासखंड के चिखली पड़रिया के बीच बनाई गई सड़क के कुछ ही समय में परखच्चे उड़ गए हैं।

क्या है मामला

मामला सिहोरा विकासखंड क्षेत्र के मकुरा चिखली रोड से पडरिया के बीच ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का है जहां पर गारंटी अवधि में ही सड़क के परखच्चे उड़ गए है। बताया जा रहा है कि यह सड़क 41.60 लाख से भी अधिक राशि खर्च कर बनाई गई थी, लेकिन सड़क का बड़ा हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो चुका है। सड़क पूरी तरीके से उधड़ चुकी है। सड़क गारंटी अवधि में है फिर भी सड़क की मरम्मत न कराया जाना स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत सबव बना हुआ है।

भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई सड़क 

उक्त मार्ग के बीच लगभग आधा दर्जन गांव पड़ते हैं। कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इन गांवों में रहने वाले लोगों को सुलभ आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण सड़क योजना की सौगात मिली थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने से गांववाले भी उत्साहित थे। लेकिन निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण गारंटी पीरियड में ही दम तोड़ती नजर आ रही है,ग्रामवासियों की माने तो घटिया निर्माण के चलते सड़क कम समय मे ही दुर्दशा का शिकार हो गई है यह सड़क बनने के कुछ समय बाद ही जगह जगह धँस गई गई थी जिससे ग्रमीर्णों को आने जाने मे बड़ी परेसानियों का सामना करना पड़ता है कुछ जगहों पर सड़क के सोल्डर गायब हो गये है जिससे वाहनों के हादसे का डर बना रहता है। सड़क बने अभी चार वर्ष भी नहीं हुए हैं और यह सड़क जगह-जगह से उधड़ चुकी है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। हल्की बारिश में ही जल निकासी का प्रबंध नहीं होने से गड्ढों में पानी भर जाता है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों से आवाजाही में परेशानी होती है। लंबे इंतजार के बाद चकाचक पक्की सड़क बनने से आवागमन में हो रही सुविधा अब बाधित हो चुकी है। लोग घटिया निर्माण का आरोप लगा रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निर्माण के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी और तकनीकी मानकों का पालन नहीं करने के कारण ही सड़क की दुर्गति हुई है।ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है की सड़क का सुधार करवाते हुए ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।


इस ख़बर को शेयर करें