स्कूल का ताला तोड़कर टीव्ही चुरा ले गए चोर
जबलपुर :चोरों से अब स्कूल भी सुरक्षित नहीं है,ताजा मामला थाना बरेला का है जहां पर ताला तोड़कर स्कूल में रखी टीव्ही चोरी कर चोर फरार हो गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 21-3-25 को शाम संतोष सिंह मरावी उम्र 61 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 11 बरेला ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला हिनौतिया भोई में प्रधान अध्यापक के पद पर पदस्थ है शासन द्वारा 2 नग टीव्ही पेनल शाला में छात्रों केा अध्ययन हेतु दिये गये थे जो कक्षा 7 वीं के रूम में एक तथा कक्षा आठवीं के रूम में एक टीव्ही लगी हुयी थी दिनंाक 20-3-25 को शाम लगभग 4-30 बजे शाला बंद करके शिक्षक शाला से चले गये थे आज सुबह लगभग 10-30 बजे स्कूल आकर देखा चैनल गेट का ताला टूटा एवं ख्ुाला हुआ था अंदर देखा 7 वीं कक्षा में लगी एलजी कम्पनी की टीव्ही कीमती लगभग 75 हजार रूपये की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।