मझगवां में हाईवा चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मित्तल माइंस की पार्किंग में खड़ा हाईवा चोर चुराकर फरार हो गए,मामला मझगवां थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां में आज दिनंाक 1-4-25 को अजीत पाठक उम्र 48 वषर् निवासी आंनद बिहार मल्टी जिला कटनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ट्रांसपोटर् का काम करता है उसने टाटा कम्पनी का हाईवा क्रमांक ओडी 35 डी 7894 सेकेण्ड हेंड खरीदा था जिसका रजिस्टेªन अपने नाम करा लिया था उसका टाटा कम्पनी का हाईवा एसबीटीसी ट्रांसपोटर् से अटैच है जो अगरिया में जियोमेन कम्पनी में चलता है ग्राम अगरिया निवासी मनीष कुमार पटैल दिनंक 18-3-25 से उसका हाईवा चलाता था। दिनंाक 23-3-25 को हाईवा खराब होने से मित्तल माईंस पाकिर्ंग ग्राम घुघरी में खड़ा करके चालक मनीष कुमार पटैल सुपरवाईजर अरविन्द बमर्न को चाबी देकर चला गया था रात्रि लगभग 11 बजे अरविन्द बमर्न ने मित्तल पाकिर्ंग घुघरी में जाकर देखा तो हाईवा क्रमांक ओ.डी. 35 डी 7894 खड़ा था। दिनंाक 24-3-25 को सुबह लगभग 10 बजे अरविन्द बमर्न हाईवा सुधारने के लिये मिस्त्री लेकर गया देखा तो हाईवा मित्तल माईंस के पाकिर्ंग ग्राम घुघरी मे नहीं था कांच के टुकड़े पड़े हुये थे कोई अज्ञात व्यक्ति कांच तोड़कर उसका हाईवा कीमती लगभग 12 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें