सिहोरा में सूने मकान से सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए चोर
जबलपुर ;सिहोरा में एक व्यक्ति का परिवार सहित भोपाल जाना महंगा पड़ गया चोरों ने सूने पन का फायदा उठाकर सूने मकान से सोने चांदी के जेवर चुरा कर फरार हो गए ।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनाॅक 20-5-25 को सुरेश तिवारी उम्र 57 वषर् निवासी विष्णुदत्त वाडर् मझोली बाईपास रोड सिहोरा ने रिपोटर् दजर् करायी कि वह 6-5-25 को घर मे ताला लगाकर सपरिवार भोपाल चला गया था जहाॅ से 20 -5-25 को वापस आकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो देखा कि घर मे लगा ताला गायब था अंदर के कमरो के भी ताले टूटे थे चैक किया तो अलमारी व दीवान मे रखे सोने के मंगलसूत्र कान के टाप्स, अंगूठी, चांदी की करधन, पायल, बिछिया, संतानसाते की चूडियाॅ तथा नगद 50 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है।पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।