शराब पीने के लिए रुपये न देने पर माढ़ोताल और सिहोरा में मारपीट,घर के सामने से ई रिक्शा चुराकर ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :माढ़ोताल और सिहोरा में शराब पीने के लिए रुपये देने पर आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी,मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्र का है,तो वहीं माढ़ोताल में घर के सामने खड़ा ई रिक्शा चुराकर चोर फरार हो गए।

पहला मामला 
पहला मामला थाना माढ़ोताल का है जहां पर आज दिनंाक 11-2-25 की रात्रि राकेश चैधरी उम्र 32 वषर् निवासी प्रभात नगर गली नम्बर 1 माढ़ोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मजदूरी करता है आज रात्रि अपने परिवार के साथ घर मे सो रहा था रात लगभग 1-15 बजेे मोहल्ले का कपिल गिरानिया, राहुल गिरानिया, धनराज गिरानिया आये और उसके घर के बाहर जोर जोर से चिल्लाने लगे तो वह उठकर बाहर आया कपिल उससे शराब पीने के  लिये पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो राहुल गिरानिया, धनराज गिरानिया उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसकी पत्नी कल्लो बाई तथा पड़ौस का अंकित अहिरवार आये और उन्हें गालियां देने से मना किये तो कपिल ने गाली गलौज करते हुये डंडे से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुॅचा दी राहुल एवं धनराज ने हाथ मुक्कोें से मारपीट की तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5),  बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
वहीं दूसरा मामला थाना सिहोरा का है पुलिस के अनुसार  दिनंाक 10-2-25 की रात्रि धमेर्न्द्र सिंह ठाकुर उम्र 31 वषर् निवासी मिस्पा स्कूल के पास सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह घोड़ा बग्घी शादी मे चलाने का धंधा करता है उसके मोहल्ले का अमित सिंह ठाकुर का घोड़ा बग्घी का धंध करता है जो आपराधिक प्रवृति का है तथा मोहल्ले मे आयेदिन गाली गलौज करता है तथा मोहल्ले मे दादागिरी बताता है अमित सिंह ठाकुर से वह लगभग 2 वषर् से बातचीत नहीं करता है दिंाक 10-2-25 की रात धमेर्न्द्र पटैल निवासी लुधियाना मोहल्ला सिहोरा के यहां बारात का आडर्र लेने गया था रात लगभग 9 बजे मिलन पटैल के घर के सामने लुधियाना मोहल्ला में उसे अमित सिंह ठाकुर मिला जेा उससे शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, गांिलयां देने से मना किया तो अमित सिह ठाकुर गाल मे थप्पड़ मारा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घर के सामने खड़ा ई रिक्शा चोरी
वहीं माढोताल थाना क्षेत्र घर के सामने खड़ा ई रिक्शा चुराकर चोर फरार हो गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 10-2-25 की रात्रि अभिषेक जैन उम्र 30 वषर् निवासी दीक्षित कालोनी माढ़ोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ई रिक्शा सवारी आटो चलाता है दिनंाक 8-2-25 की रात लगभग 10 बजे अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड टी 6819 को अपने घर के गेट के बाजू से खड़ा कर दिया था दिनंाक 9-2-25 की सुबह लगभग 6 बजे उठकर देखा तो उसका ई रिक्शा वहां नहीं था जिसकी आसपास तलाश की नहीं मिला कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गया है। रिपेाटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें