पनागर में उड़द मूंग चोरी,सिहोरा में सूने मकान से नगदी और गहनें चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है,जहाँ पर पनागर में किसान की उड़द मूंग चोरी हो गई तो वहीं सिहोरा थाना क्षेत्र में सूने मकान से नगदी और गहनें चोर चुरा ले गए।

उडद व मूंग की कट्टियाॅ चुराकर चोर फरार 

पहला मामला थाना पनागर का है जहाँ पर  दिनांक 13.08.2025 की देर रात 23.14 बजे भगवानदास पटेल उम्र 54 वषर् निवासी ग्राम ग्राम मनकवारा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह कृषि कायर् करता है उसका खेत घर से 500 मीटर की दूरी पर है। अपने खेत में मूंग एवं उडद की फसल बोई थी जिससे लगभग 45 क्विंटल उडद एवं मूंग की फसल हुई थी उसने फसल की गहाई कर अपने खेत में बने मकान में रखी थी। दिनांक 05.08.2025 को अपने खेत में बने मकान से अपनी उडद व मूंग की फसल देखकर अपने घर मनकवारा चला गया था दूसरे दिन दिनांक 06.08.2025 को सुबह 06 बजे घर से खेत में बने मकान गया , देखा मकान की दीवाल की ईट निकली हुई थी अंदर जाकर देखा तो उड़द व मूंग की 45 क्विंटल में से 30 क्विंटल उडद व मूंग की कट्टियां नहीं थी कोई अज्ञात चोर खेत में बने मकान में रखी 30 क्विंटल उडद व मूंग की कट्टियां कीमती लगभग 95 हजार रुपए की चोरी कर ले गया है रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मजदूर के सूने मकान में चोरी 

वहीं दूसरा मामला थाना सिहोरा का है जहाँ पर  आज दिनाॅक 14-8-25 को श्रीमति बेटी बाई कोल उम्र 52 वषर् निवासी घाना कला सिहोरा ने रिपोटर् दजर् करायी कि घाना कला स्थित अपने मायके में 10-12 वषर् से रहकर मजदूरी करती है। दिनाॅक 11-8-25 की दोपहर 12 बजे घर मे ताला लगाकर अपनी ससुराल ग्राम नरगवाॅ पनागर अपने लडकों के पास गयी थी दिनाॅक 13-8-25 को ससुराल से मायके शाम लगभग 4 बजे पहुची देखा तो घर का ताला टूटा था अंदर पेटी का कुदा टूटा था जिसमें 30 हजार रूपये एवं चादी की पायलें हाथ की चूडियाॅ नही थी। कोई अज्ञात चोर जेवर चोरी कर ले गया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 331(4), 305ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें