गोसलपुर में चोरी के वाहन से चोरी करने एटीएम पहुँचे थे चोर  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:चोरों ने पहले तो लोडिंग वाहन चुराया फिर चोरी करने एटीएम पहुँचे हलाकि चोर चोरी करने में सफल भी हो जाते लेकिन ग्रामीणों ने चोरों के मंसूबो पर पानी फेर दिया।ग्रामीणों की सूझबूझ से एटीएम मशीन तो बच गच गई लेकिन बुरी तरह छतिग्रस्त कर चोर फरार हो गए।

यह है मामला 

मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर गुरुवार की देर रात गोसलपुर में चोरों ने आतंक मचाते हुए फिल्मी स्टाइल में एसबीआई की दो एटीएम मशीनों को लूटने की कोशिश की। आरोपियों ने पहले बरनू तिराहा स्थित एक टेंट हाउस का लोडिंग वाहन चोरी किया और वहीं पास के एटीएम में घुसकर सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे डाल दिया। स्क्रीन तोड़ी और मशीन काटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद वे गोसलपुर थाने से महज 500 मीटर दूर बाजार स्थित दूसरे एटीएम पहुंचे, वहां भी स्प्रे डाला और पूरी मशीन उखाड़कर लोडिंग वाहन में लोड कर दिया।ग्रामीणों की मानें तो उसी दौरान घर में सो रहे प्रमोद शुक्ला की नींद खुली। बाहर आने पर उन्होंने आरोपियों को मशीन लोड करते देखा। आवाज लगाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इसके बावजूद प्रमोद ने 112 और ग्रामीणों को सूचना दी।

एटीएम मशीन छतिग्रस्त करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिनांक 5-12-25 को बृजेश दुबे उम्र 42 वषर् निवासी हाउस नम्बर 4 चैरसिया टेण्ट के पीछे न्यू शास्त्रीनगर बाजनामठ चैक तिलवारा ने लिखित शिकायत की कि वह हिताची प्राईवेट कम्पनी में चैनल एक्सेक्यूटिव के पद पर जबलपुर में कायर्रत है उसकी कम्पनी हिताची पेमेंट सविर्सेज प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी रजिस्टडर् आफिस लेवल 3, सिलीकन टवसर्, 23/1 वेलाचेरी ताम्बरम मेनन रोड़ पल्लिकनर्ई चैन्नई तमिलनाडु पेमेंट सविर्सेज प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी एटीएम मशीन के रखरखाव का कायर् करती है कम्पनी का एक एसबीआई बैंक का एटीएम गोसलपुर बस स्टेण्ड में लगा है जिसमें दिनांक 5-12-25 के सुबह लगभग 1-30 बजे से 2 बजे के बीच कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम में लगे कैमरे और गलियारा को भी नुकसान पहुचाया है इसी प्रकार गोसलपुर अन्तगर्त ग्राम बरनू तिराहा में लगे एक एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन की स्क्रीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नुकसान पहुॅचाया गया है।लिखित शिकायत अवलोकन पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 303(2), 62 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लोडिंग पिकअप वाहन चुराकर चोर फरार 

वहीँ चोरों ने लोडिंग वाहन चोरी कर फरार हो गए,पुलिस के अनुसार थाना गोसलपुर में आज दिनांक 5-12-25 को रोशन चैरसिया उम्र 37 वषर् निवासी बाजार मोहल्ला गांधीग्राम बुढ़ागर ने रिपोटर् दजर् कराई कि टेंट का संचालन करता है उसकी महिन्द्रा कम्पनी की सफेद रंग की पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 7795 लगभग 4-5 दिन से आडर्र न होने पर हनुमान मड़िया के सामने मैदान मेन रोड बुढ़ागर में खड़ा था दिनंाक 4-12-25 को रात लगभग 10 बजे उसने देखा उसकी पिकअप वाहन मढ़िया के सामने मेन रोड़ बुढ़ागर में खड़ा था आज सुबह लगभग 7 बजे अपना वाहन देखा जो नहीं था कोई अज्ञात चोर उसका पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 7795 चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका कहना है,मामले की विवेचना की जा रही है,

गोसलपुर टी आई गाजीवती पुसाम

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें