सिहोरा के दर्शनी में घर की दीवाल खोदकर सोने चांदी के गहने सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए चोर
जबलपुर :सिहोरा के दर्शनी में घर की दीवाल खोदकर सोने चांदी के गहने सहित नगदी चुकाकर चोर फरार हो गए। वहीँ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
क्या है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 14-7-24 को सुभाष कुशवाहा उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम दशर्नी ने रिपोटर् दजर् कराई कि ड्राईवरी कायर् करता है , दिनांक 13/07/24 को रात्री लगभग 11 बजे सभी लोग अपने अपने कमरे में सो गये थे। आज सुबह लगभग 5 बजे अपने कमरे में सो रहा था बडे भाई अनिल कुशवाहा उसको उठाये और बोले की मेरे कमरे की पीछे की दिवाल खुदी हुई है उसने देखा की उसके भी कमरे की पीछे की दिवाल खुदी हुई थी घर के सभी लोग उठ कर गये और देखे की तीनों कमरे की पीछे की दिवाल खुदी हुई थी बिस्तर पेटी एंव आलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था तथा बिस्तर पेटी में रखी छोटी पेटी जिसने सोने की पंाचाली पंाच फलिया वाली, एक अंगूठी, चांदी की पायलें तीन जोड़ी, बिछिया, तथा नगदी 50 हजार रूपये रखे थे गायब थी। कोई अज्ञात चोर द्व घर के पीछे के तीनों कमरों की दीवाल खोदकर अंदर घुसकर आलमारी एवं बिस्तर पेटी के अंदर रखी छोटी पेटी जिसमे सोने चांदी के जंेवर एवं नगदी रूपये थे चुराकर ले गया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।