मझौली के इंद्राना में सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुराकर चोर फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:सूने घर से चोरो ने सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराकर चोर फरार हो गए। मामला मझौली थाना अंतर्गत चौकी इंद्राना का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनांक 16/08/25 को श्रीमति रचना लोधी पति दशरथ ठाकुर उम्र 37 वषर् निवासी कन्या स्कूल के पीछे ग्राम कापा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह घरेलु कायर् करती है दिनांक 14/08/2025 को हलषष्ठी की पूजा के लिये अपने जेठ गोविन्द सिंह ठाकुर के घर गई थी रात्रि अधिक होने व पति के घर से बाहर होने के कारण वही रात्रि में रुक गई थी । आज अपने घर आई तथा घर के आंगन वाले दरवाजे को चाबी से खोली घर का मेन दरवाजे में लगा ताला खोलकर धक्का दी , घर का मेन दरवाजा अंदर की ओर नही खुला। उसने घर से अपने जेठानी के लड़के तरुण सिंह लोधी को अपने घर बुलाई तथा आसपास के लोगो को बुलाकर घर के पीछे तरफ की सीढ़ी से घर का दरवाजा खुलवाई तथा घर के अंदर जाकर देखी तो अंदर समान बिखरा पड़ा है एवं अंदर वाले बेडरूम के कमरे में रखी आलमारी का ताला खुला व लॉकर टूटा था । लाकर देखी जिसमें रखे एक नग सोने की पांचाली , 1नग मनचली , एक जोड़ी झुमकी .03 नग लॉकेट, 02 नग अंगूठी, चांदी की 04 जोड़ी पायल, 03 जोड़ी बिछिया, संतान साते की 02 नग चूड़ी तथा नगदी 25,000 रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर घर के पीछे वाली सीढ़ी से अंदर प्रवेश कर दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराकर ले गया है । रिपोटर् पर धारा धारा-331(4),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें