खितौला में सोने के जेवर और नगदी रूपये चुराकर चोर फरार




जबलपुर :खितौला में चोरों ने एक घर पर धावा बोलते हुए सोने के जेवर और नगदी रूपये चुराकर फरार हो गए।वहीं पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी की तलाश सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में दिनांक 16-8-25 को रात में राजदीप दुबे उम्र 20 वषर् निवासी पालीवाल कालोनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह पढ़ाई करता है दिनंाक 16-8-25 को वह एव उसकी मां संगीता दुबे, छोटा भाई ऋषिराज अपने घर पर थे लगभग 4 बजे मां घर के पीछे सुरेश यादव के यहां भजन में चली गयी थीं वह गेहंू पिसाने चला गया था शाम लगभग 5 बजे गेहू पिसाकर वापस आया घर के दरवाजे का ताला टूटा था दरवाजे खुले थे अंदर जाकर देखा आलमारी का दरवजा खुला था लाकर में चाबी लगी थी लाकर खुला था उसने छोटे भाई से सुरेश यादव के घर से मां केा बुलवाया मां ने देखकर बताया कि सोेने का लगभग ढाई तोला हार, 4 नग चूड़ी वजनी ढेड़ तोला, 2 पासबुक, नगदी 30 हजार रूपये गायब थे, कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया है।वहीं रिपोटर् पर धारा धारा-331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।















































