बीमार नातिन को देखने अस्पताल गई यहां चोरों ने सोने चांदी के जेवरों पर कर दिया हाथ साफ 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :चोरों का कहर इस कदर है की लोग एक दिन के लिए भी अपना घर छोड़कर बाहर नहीं जा सकते ताजा मामला शहपुरा का है जहाँ पर बीमार नातिन को देखने गई यहां चोरों ने सोने चांदी के जेवरों पर कर दिया हाथ साफ कर दिया।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शहपुरा मे दिनंाक 3-2-25 की रात्रि सुमन बाई मेहरा उम्र 60 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 1 शहपुरा ने रिपेाटर् दजर् कराई कि उसका बेटा अपने परिवार के साथ अलग मकान मे रहता है   वह अपने 2 मंजिला मकान मे अकेले रहती है नीचे एक कमरे मे बैठक रूम एवं किचन है उपर 2 कमरे हैं जिसमें रात मे सोती है पंलग पेटी और साईड में गोदरेज आलमारी रखी है पलंग पेटी में स्टील के डिब्ब्ेा में सोने की तीन मंगलसूत्र जिनमें छोटे छोटे लाकूट एवं गुरिया तथा कान के फूल सभी का वजन लगभग 9-10 ग्राम तथा चांदी की 2 जोडी पायले , 2 नग संतान सातें की चूड़ी, कुछ नगदी रूपये रखे थे वह शनिवार केा अपनी नातिन शिवकुमारी का आपरेशन होने से विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर देखने दिनंाक 1-2-25 को गयी थी दिनंाक 3-2-25 की शाम लगभग 5 बजे घर वापस आयी घर के नीचे का दरवाजा खोलकर ऊपर के कमरों मंें गयी देखी  कमरे मे लगा ताला का कुंदा टूटा था दरवाजा खुला था कमरे मे रखी पलंग पेटी के दोनों ताले टूटे थे सामान बिखरा हुआ था आलमारी खुली थी पलंग पेटी में स्टील के डिब्बे मे रखे सोने चांदी के जेवर कुछ नगदी रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर दिनंाक 1-2-25 से दिनंाक 3-2-25 के बीच रात  मे छत के ऊपर के दरवाजा का खोलकर नीचे कमरे का कुंदा तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी   रूपये   चोरी कर लेे गया है। रिपोटर् पर धारा 305, 331(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें