डाक्टर के घर मे चोरों का धावा,यहां अस्पताल से खिड़की दरवाजे तक ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :घर से अस्पताल गए डाक्टर के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की खिड़की के पल्ले दरवाजा पानी की टँकी लेकर फरार हो गए मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है ।वहीँ शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

डाक्टर के सूने मकान का ताला तोडकर चोरी

पहला मामला थाना विजयनगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 10-10-25 केा डाॅक्टर प्रताप चंद आनंद उम्र 71 वषर् निवासी योजना क्रमांक 5 विजयनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह रिटायडर् डाक्टर है दिनांक 10-10-25 को दोपहर लगभग 1-45 बजे अपनी पत्नी रेखा आनंद के साथ घर से विक्टोरिया असपताल के सामने रोज की तरह क्लीनिक जा रहा था और पत्नी को मायके जाने के लिये रानीताल में आटो में बैठा दिया था बाद वह अपने क्लीनिक चला गया था शाम लगभग 4-30 बजे घर पहुचकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था अंदर देखा तीन चार आलमारियों के दरवाजे खुले थे सामान बिखरा एवं पलंग के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, नगदी 2 हजार रूपये, सेमसंग कम्पनी का मोबाइल एवं 1 पुराना मोबाइल गायब था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

अस्पताल से चोरी 

वहीं दूसरा मामला थाना रांझी का है जहाँ पर दिनांक 10-10-25 को डाॅक्टर संदीप शुक्ला उम्र 40 वषर् निवासी महाराजपुर हाउसिंग बोडर् कालोनी अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मुंडी टोरिया झंडा चैक के पास मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक अस्पताल रांझी में चिक्त्सिा अधिकारी के पद पर पदस्थ है मुंडी टोरिया चैक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक अस्पताल रांझी सुबह लगभग 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है शाम लगभग 5 बजे अस्पताल बंद करके घर चला जाता है अस्पताल में कोई चैकीदार नही रहता है दिनंाक 9-10-25 को शाम लगभग 5 बजे अस्पताल बंद करके चला गया था। दिनाॅक 10-10-25 की सुबह अस्पताल आया देखा कि एक खिड़की के दोनों लोहे के पल्ले चोरी हो गये है इसके पहले 02.10.2025 को भी एक खिड़की के दोनों लोहे के पल्ले चोरी हो गये थे। इसके बाद अलग अलग दिनांकों में अभी तक अस्पताल से 500 लीटर की एक पानी टंकी, फाईबर के 02 दरवाजे, खिड़की के दरवाजे 03 जोड़ी कुल कीमती लगभग 35000/- रूपये का कोई अज्ञात चोर रात्रि में अस्पताल का बाउंड्रीवाल कूदकर अस्पताल की खिड़की एवं दरवाजे तथा पानी की टंकी चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें