नए साल में बनने वाले ये 3 बेहद शुभ योग,वर्ष 2025 को बनाएंगे ख़ास

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषाचार्य निधिराज त्रिपाठी:ज्योतिष में ऐसे अनेक योगों का वर्णन मिलता जो लोगों के जीवन को धन-धान्य और दौलत से भर देते हैं। इस तरह के ही 3 शुभ योग नए साल में बनने जा रहे हैं और यह योग किसी व्यक्ति के जीवन से आर्थिक समस्याओं का अंत करते हुए धन-समृद्धि एवं ऐश्वर्य से पूर्ण जीवन देने में सक्षम होंगे। आइए बिना आपको इंतज़ार करवाए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं इन शुभ योगों के बारे में और यह योग किन राशियों के लिए फलदायी रहेंगे?

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

मालव्य राजयोग: साल 2025 में बनने वाला सबसे पहला और शुभ योग मालव्य राजयोग होगा जो 28 जनवरी के दिन बनेगा। ज्योतिष में मालव्य राजयोग को दुर्लभ और शक्तिशाली माना जाता है जो कुंडली में उस समय बनता है जब शुक्र देव अपनी ही राशि (वृषभ या तुला राशि) में केंद्र भाव में विराजमान होते हैं। शुक्र ग्रह का संबंध सुंदरता, विलासिता, कलात्मकता और आकर्षक व्यक्तित्व से है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इस प्रकार, मालव्य राजयोग वृषभ राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि और मीन राशि के लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा। इस राशि के जातकों को धन, दौलत, समृद्धि समेत सभी तरह के सुख प्रदान करेगा। बात करें उन हस्तियों की जिनकी कुंडली में मालव्य राजयोग है, तो इस सूची में सानिया मिर्ज़ा और सोनिया गाँधी का नाम सबसे पहले आता है।

लक्ष्मी नारायण योग: जैसे कि लक्ष्मी नारायण योग के नाम से ही पता चल रहा है कि यह योग आपको लक्ष्मी और नारायण दोनों की कृपा दिलाता है। अब वर्ष 2025 में यह योग 27 फरवरी से लेकर 07 मई 2025 तक मीन राशि में बनेगा। बता दें कि कुंडली में जब बुध और शुक्र दोनों ग्रह केंद्र भावों में युति का निर्माण करते हैं या फिर एक-दूसरे पर दृष्टि डालते हैं, तब लक्ष्मी नारायण योग बनता है। ऐसे में, यह योग मिथुन राशि, कन्या राशि, धनु राशि और मीन राशि के जातकों के जीवन को धन-संपदा से भर देगा और उन्हें पैसों की कमी नहीं होंगे देगा।

गजलक्ष्मी योग: ज्योतिष में गजकेसरी योग को शुभ माना जाता है जो बृहस्पति देव और शुक्र ग्रह के एक साथ आने पर या फिर एक-दूसरे से केंद्र भाव में होने पर बनता है। वर्ष 2025 में बन रहे शुभ योगों में से एक गजकेसरी राजयोग भी होगा। गुरु ग्रह जब 15 मई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब यह शुभ योग बनेगा। साथ ही, यह दोनों ग्रह जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे। गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से धन-समृद्धि में वृद्धि होगी और नकारात्मक भावनाओं का अंत होगा। हालांकि, इस राजयोग का लाभ मिथुन, कन्या, कुंभ, सिंह और मेष राशि वालों को विशेष रूप से मिलेगा।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें