4 माह तक नही होंगे कोई शुभ मांगलिक कार्य,न ही बजेगी शहनाई

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : अब आगामी 4 माह तक कोई शुभ मांगलिक कार्य नही होंगे।साथ ही न ही शहनाई बजेगी। 17 जुलाई बुधवार को देवशयनी एकादशी के साथ ही भगवान श्रीहरि विष्णु अगले चार महीने के लिए निद्रा में चले गए। जिसके कारण देवउठानी एकादशी तक सभी शुभ कार्य बंद रहेंगे। 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु की निद्रा खुलेगी जिसके बाद तुलसी विवाह होगा और उसके बाद सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएगें।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि भगवान विष्णु के निद्रा में जाने से वह अपने सारे अधिकार भगवान शिव को सौंप देते हैं। जिसमें सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चार माह का चातुर्मास की शुरु हो गया है जो 12 नवंबर को खत्म होगा।

चातुर्मास में नहीं होंगे यह कार्य-

पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि चातुर्मास में यह शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे जैसे शादी-विवाह, द्वारगमन, मुंडन-जनेऊ, गृह-निर्माण, गृह-प्रवेश, नया व्यापार या काम शुरू करने जैसे शुभ कार्य बंद रहेगा।क्योंकि ऐसी मान्यता है कि जब भगवान श्रीहरि विष्णु विश्राम के लिए चले जाते है तो मांगलिक कार्य करना शुभ नही होता है!यदि इस दौरान कोई शुभ मांगलिक कार्य करता है तो वह अशुभ कारक हो जाता है!शुभ मुहूर्त 16 नवम्बर 2024 से शुरू होगा! इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम के साथ अन्य सभी शुभ कार्य किए जाएंगे।

सिंहवाहिनी मंदिर हुए विविध कार्यक्रम-

देवशयनी एकादशी के पर्व पर बुधवार को स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे विविध धार्मिक आयोजित किये गए।
जहां भगवान बांके बिहारी का अभिषेक ,पूजन-अर्चना के साथ मंगलाचरण किया गया।
वही दोपहर मैं सिंहवाहिनी महिला मंडल के द्वारा रामचरित मानस पाठ आयोजित किया गया।रामचरित मानस पाठ समापन उपरांत आरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें