भेड़ाघाट में आपस मे भिड़े दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूसे 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :भेड़ाघाट में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेडाघाट में दिनंाक 13/07/24 की दोपहर लगभग 3-15 बजे रामकृष्ण यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम मांदा थाना पाटन ने रिपोटर् दजर् कराई कि वाहन ट्रासपोटिर्ंग का काम करता है दिनांक 12/04/24 में रात लगभग11/30 बजे अपने वाहन क्रं. एमपी13 जेड जी 0100 से शादी समारोह में शामिल होकर मीरगंज पेट्रोल पंप सविर्स रोड से घर जा रहा था वहीं हाईवे रोड से डायवटर् होकर ट्रक क्रं. एमपी 19 एचए 3444 ने उसकी कार में साईड में टक्कर मारते हुये ट्रक पलट गया था। पलटने से किसी को कोई चोट नहीं आयी थी। आज दोपहर लगभग 12 बजे अनिल पेट्रोल पंप से गाडी देखते हुये थाने आ रहा था तभी ट्रक का मालिक गोविंद तिवारी तथा उनके साथ रोहित कुमार, संदीप कुमार एवं इन्द्रमणी तिवारी आये और उससे बोले रिपोटर् मत लिखाओ, उसने कहा मैं रिपोटर् लिखाउंगा इसी बात पर सभी लोग गाली गलोज करने लगे। गोविंद तिवारी लोहे की सरिया लेकर आया और उसके दाहिने हाथ की कोहनी में चोट पहुॅचा दी तथा सभी बोले कि रिपोटर् लिखाओगे तो जाने से खत्म कर देगें।वहीं गोविंद तिवारी उम्र 32 वषर् निवासी न्यू रामनगर अधारताल ने रिपेाटर् दजर् कराई कि वह ट्रांसपोटर् का कायर् करता है दिनांक 12/04/24 को उसकी गाडी 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3444 शहपुरा से पशु आहार लोड करके बारामती महाराष्ट्र जा रहा था तभी अनिल पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर उल्टी दिशा से किया कार क्रमांक एमपी 13 जेड जी 0100 चला आ रहा था तभी कार चालक ने सामने से उसके ट्रक को जो ड्रायवर मोहम्मद नौसाद चला रहा था सामने से आ रही किया कार को बचाने के लिये ब्रेक लगाया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया किसी को भी कोई चोट नहीं आयी। आज दोपहर लगभग 12 बजे अनिल पेट्रोल पंप के पास अपने ट्रक से दूसरे ट्रक में माल पलटी करने वह एवं उसके पिता इन्द्रमणी तिवारी आये थे तथा दूसरे ट्रक में माल पलटी करा रहे थे तभी वहां पर रामकृष्ण यादव ग्राम मांदा पाटन का   एक व्यक्ति के साथ आया और इसी घटना को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो रामकृष्ण यादव ने उसे हाथ घूसों से मारपीट कर नीचे वाले होंठ तथा पीठ पर चोट पहुॅचा दी उसके पिताजी इन्द्रमणी तिवारी तथा रोहित प्यासी, संदीप कुमार शुक्ला ने बीच बचाव किया, रामकृष्ण यादव तथा साथी जान से मारने की धमकी दिये। दोनो पक्षो की रिपोटर् पर धारा 296,115,351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें