खितौला में मलवा हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट,जमकर चले लात घूसे
जबलपुर :घर की छपाई के लिए बाहर रखे हुए मलबे और रास्ते मे खड़े ट्रेक्टर हटाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले,पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में गोविन्द पिता शीलकुमार पटैल उम्र 27 साल नि.जुनवानी कला ने अपने छोटे भाई कृष्णा पटैल के साथ पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह दिनांक 01/09/24 को सुबह करीब 11/00 बजे की बात है कि मै अपना टेक्टर प्रज्ञा बिहारकालोनी खितौला घर के बाहर खड़ा किया था,मेरे घर पर छपाई का काम चल रहा था,कि तभी प्रज्ञाबिहार कालोनी का बिट्ट ठाकूर उर्फ निशेष आया और घर के बाहर कहने लगा कि ये मलवा किसने डलवाया है,और टेक्टर यहां क्यो खडा है.और मेरे मिख्त्री अजय चौधरी निवासी पहरेवा से बहसबाजीकरने लगा,तब मैं और मेरा भाई कृष्णा पटैल घर से बाहर निकले तब बिट्ट ठाकूर मुझे और मैरे भाई को गंदी गंदी गाली देते हुए बिट्ट ठाकूर ने अपना जूता उतारकर सिर में मारा तभी मेरे भाई कुष्णा पटैल ने कहा कि इनके क्यो मार रहे हो तब बिट्ट ठाकूर का दोस्त संतोष वंशकार आया जो मेरे भाई कृष्णा पटैल के सिर मे डंडा मारा एवं बाएं हाथ के कंधे में मारा और मैं अपने भाई को बचाने गया तो बिट्ट ठाकूर ने जमीन पर पटक दिया और गंदी गंदी गालियां देते हुए बोला कि यहां से भागजाओ नहीं तो जान से खत्म कर दंगा,तब मौके पर विकास गौटिया,दल्लू पटैल ने आकर बीच बचाव किया है,वहीँ दूसरे पक्ष से निशेष सिंह ठाकर पिता स्व. चंद्रप्रकाश सिंह उम्र 43 साल नि. वार्ड नं 13 प्रज्ञा बिहार कालोनी खितौला थाना खितौला ने अपने दोस्त संतोष वंशकार नि.वार्ड नं 11 सिहोरा के साथ पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01/09/24 के 11 से 11/30 बजे के बीच की बात है मै अपनी कार से अपने दोस्त संतोष वंशकार के साथ मार्कट सिहोरा जा रहे थे.रास्ते मे गोविन्द पटैल के घर के सामने ट्रेक्टर खड़ा था,जिसमे से रेत गिराकर आगे कर दिये थे.निकलने की रास्ता नही थी.तो मैने गोविन्द पटैल से जाकर कहा कि अपना टेक्टर हटा लो मुझे जाना है,तो उसने बोला कि टेक्टर नही हटेगा तुझे जहां से जाना है जा फिर मैने बोलाकि टेक्टर आप हटा लो तो मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा और फावडा लेकरआया और मेरे सिर मे मार दिया. मै नीचे गिर पड़ा तभी मेरा दोस्त संतोष वंशकार मुझे बचाने आया तो मेरे दोस्त संतोष वंशकार को बोला कि यहां इसको बचाने आया है. तभी गोविन्द पटैल का भाई कृष्णा पटैल घर से राड लेकर निकला जो संतोष वंशकार के सिर मे मारा जिससे संतोष के सिर सेखून निकलने लगा, और मेरे सिर से भी खून निकलने लगा,मै चिल्लाया तो मौके पर मेरे बडे भाई विशेष ठाकुर एवं विपिन साहू तथा दीपक मल्लाह ने आकर बीच बचाव किया, मेरे दोस्त संतोष वंशकार को गोविन्द पटैल ने जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया है,
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
वहीँ पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।