मतदान केंद्रों मैं हो समुचित व्यवस्था,सेक्टर अधिकारी निर्वाचन संबंधी गतिविधियों को संचालित करने के निभाए जिम्मेदारी

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद_ लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।
खुजराहो लोकसभा का मतदान 26 अप्रैल को होगा।जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।गुरुवार को बहोरीबंद विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी राकेश चौरसिया ने सेक्टर अधिकारियो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों के संचालन के लिए जवाबदार रहेगे। सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान से संबंधित समस्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में अद्यतन करा दी जाए। साथ ही मतदान केन्द्रों की साफ सफाई, शौचालय की साफ सफाई, रैंप, बिजली, पानी, मतदाताओं के लिए विश्राम के लिए छाया तैयार करने की कार्रवाई भी करा लें।उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियो को अपने रूट चार्ट, कम्युनिकेशन व्यवस्था, पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के मोबाइल नंबर रखने चाहिए। अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सघन स्वीप गतिविधियां संचालित करने की जवाबदारी भी होगी। हर मतदान केन्द्र के हर मतदाता के संबंध में बीएलओ के माध्यम से जानकारी एकत्र की जाए तथा उनसे संपर्क कर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया जाए।बैठक मैं तहसीलदार रीठी आकांक्षा चौरसिया, गौरव पांडेय,आदित्य प्रसाद द्विवेदी,आकाशदीप नामदेव,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक मैं सेक्टर अधिकारियो को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन रूट चार्ट तैयार करने, एएमएफ को सुनिश्चित करने, ईपी रेसियो जेण्डर रेसियो के लिए कार्य, स्वीप गतिविधियो का संचालनए ईव्हीएम का प्रचार प्रसार, मतदान केन्द्र एवं वल्नरेबल क्षेत्र, वल्नरेबल मतदाता एवं उत्तरदायी तत्वों की पहचान, वीएम 2 एवं वीएम 3 तैयार करने, चिन्हित वरिष्ट मतदाता 80 प्लस एवं एबीपीडी के लिए 12 डी का वितरण एवं कलेक्शन का पर्वेक्षण, व्हीआईएस के वितरण का पर्यवेक्षण, एएसडी की सूची का सत्यापन, पी-3 पर चिन्हित मतदान केन्द्रो पर वेब कास्टिग व्यवस्था का प्रमाणीकरण, सभी मतदान दलो की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त की पुष्टि करने, सेक्टर के लिए रिर्जव ईव्हीएम, पावर बैंक तथा रिजर्व ईव्हीएम का प्रमाण पत्र प्राप्त करने, जीपीएस युक्त वाहन, सुरक्षाकर्मी प्राप्त करने, मतदान दलों की नीयत वाहन से रवानगी, सभी मतदान दलों का केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, ईव्हीेएम संचालन प्रक्रिया व मतदान प्रक्रिया के संदेह को दूर करने, मतदान केंद्र पर आवश्यक सूचनाओं के प्रदर्शन का पर्यवेक्षण, आदर्श आचार संहिता की स्थिति का आंकलन एवं सूचना आदि के संबंध मे जानकारी दी गई।


इस ख़बर को शेयर करें