सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहनें सहित नगदी चोरी




जबलपुर :रिश्तेदार के यहां जाना एक शख्स को महंगा पड़ गया चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहनें सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए।वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनांक 19-1-25 को रात्रि मे कल्लू काछी उम्र 60 वषर् निवासी कटरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 12-1-25 को सुबह लगभग 10 बजे पत्नी के साथ घर मे ताला लगाकर अपनी बड़ी बेटी आशा काछी के घर खितौला पड़वार गया था घर में कोई नहीं था दिनंाक 13-1-25 को घर वापस आया देखा घर में लगा ताला टूटा था अंदर जाकर देखा बिस्तर पेटी का ताला भी टूटा था बिस्तर पेटी में रखा सोने का मंगलसूत्र पेंडल वाला, चांदी की एक चूड़ी, एक जोड़ी पायल, एक करधन, कुछ नगदी रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।















































