सिहोरा में धतूरा खाकर पगला रही युवा पीढ़ी

इस ख़बर को शेयर करें

Young generation is craving after eating dhatura:जबलपुर के सिहोरा में कुछ समय से नशे की आदि युवा पीढ़ी ज्यादा नशे के चक्कर मे धतूरा का सेवन कर रही है, सूत्रों की मानें तो सिहोरा के गढ़िया मोहल्ला में अधिकांश युवा सस्ते नशे के चक्कर मे धतूरा का नशा कर रहे हैं,जिसके चलते नशेड़ी युवाओं के घरों में कलह क्लेश और विवाद की स्तिथि बनी रहती है।

क्या होता है धतूरा के सेवन से 

जानकारो की मानें तो धतूरा एक जहरीला पौधा है. धतूरे के सेवन से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. धतूरा खाने से होने वाले कुछ नुकसान ये हैं जैसे कि मतिभ्रम,एंटीकोलीनर्जिक सिंड्रोर ,दौरे,कोमा,मृत्यु,मुंह सूखना,आंखों की रोशनी पर असर पड़ना,हार्ट बीट बढ़ना,बेहोशी,सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें