ट्रक मालिक और चालक के साथ मारपीट,बीचबचाव करने आये युवक को डंडे से पीटा
जबलपुर :शराब पीने के लिए रुपये न देने पर दबंगो ने ट्रक मालिक और चालक के साथ जमकर मारपीट की इतना ही नहीँ बीचबचाव करने आये युवक को भी डंडे से पीटा।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में आज दिनंाक 26-2-25 की रात्रि हषर् विश्वकमार् उम्र 22 वष्र्ा निवासी हाउसिंग बोडर् महाराजपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि डीजे का काम करता है दिनंाक 25-2-25 की रात लगभग 11 बजे घर से डीजे के काम से इमलिया पिपरिया जा रहा था जैसे ही विंग्स कान्वेंट स्कूल के सामने मेन रोड़ पर पहुॅचा वहां पर रोड़ किनारे ट्रक क्र्रमांक एमएच 28 बीए 7313 चालू हालत में खड़ा था तथा महाराजपुर निवासी डेविल उफर् वंश ठाकुर, दुगेर्श चैधरी, उदय उफर् चैंगा ट्रक वाले से गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये पैसेां की मांग कर रहे थे, ट्रक वाले ने पैसे देने से मना किया तो तीनों ने पत्थर से ट्रक के सामने का कांच तोड़ दिया, ट्रक वाले नीचे उतरे तो तीनों मिलकर उन दोनों को पकड़कर हाथ मुक्कों तथा डंडा से मारपीट करने लगे वह बीच बचाव करने लगा तो तीनों ने धक्का मुक्की कर मारपीट की उदय उफर् चैंगा ने डंडा से मारकर उसके वायें पैर में चोट पहुॅचा दी ट्रक में सवार ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को भी हाथ, पैर, कमर मे चोटें आयीं मारपीट करने के बाद तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी गाड़ी से भाग गये ट्रक मालिक ने उसे बताया कि हमारी गाड़ी में भाड़ा का पैसा भी रखा था जो नही मिला है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 296, 115, 119(1), 125, 351(2), 324(4) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।