आन बान शान से लहराया तिरंगा, धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया!तहसील अंतर्गत बिचुआ स्थित ज्ञान मंगलम पब्लिक सहायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल के संचालक विमल कुमार जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया! उसके पश्चात छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये!स्कूल की प्राचार्य सोहनी जैन के द्वारा 15 अगस्त के महत्व मै प्रकाश डाला गया, और उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वार्ष्य न्योछावर कर दिया!इस दौरान सौरभ जैन, राजकुमार यादव आशीष असाटी और समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही!इसके साथ स्लीमनाबाद स्थित महर्षि विद्या मंदिर मे प्राचार्या प्रीति मिश्रा, भारत निर्माण राष्ट्रीय विद्यालय मे प्राचार्या पूजा राजपाल, आदर्श विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल मे प्राचार्य के एल हल्दकार ने ध्वजारोहण किया!वहीं सरकारी शिक्षण संस्थान हायर सेकेण्डरी स्कूल बंधी स्टेशन मे एस एस परते,पीएम श्री स्कूल सलैया फाटक मे प्राचार्य वीरेंद्र हल्दकार, हायर सेकेण्डरी स्कूल धूरी मे गरिमा चंद्रवंशी, हाईस्कूल भरदा बड़खेड़ा मे भारत बर्मन,शासकीय हाई स्कूल देवरी मे प्राचार्य अनिल हल्दकार,बचैया हायर सेकेण्डरी स्कूल मे प्राचार्य राजीव सिंह दाहिया,पीएम श्री स्कूल बाकल मे प्राचार्य गोपाल प्रसाद यादव, हायर सेकेण्डरी स्कूल कूड़ा मर्दाना गढ़ मे प्राचार्य इंदु पांडेय, सांदीपनी स्कूल बहोरीबंद मे प्राचार्य हरिसिंह ओर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद मे प्राचार्य महेंद्र राय ने ध्वजा रोहण किया!
साथ ही स्कूली छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियाँ दी!अतिथियों के द्वारा छात्र -छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रोत्साहित किया गया!















































