रामलीला मैदान में तीसरे श्रावण सोमवार होगा विशाल शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक
जबलपुर :श्रावण मास के पुण्य अवसर पर जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में महिला शक्ति महासंघ ने तीसरे श्रावण सोमवार 28 जुलाई को सदर श्री रामलीला मैदान में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया है जिसमें महिला महासंघ प्रांत अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी ने बताया कि वे अपनी महिला टोली के साथ क्षेत्र में घर घर संपर्क कर महिलाओं को इस आयोजन हेतु आमंत्रित कर रही हैं जिसमें सभी ने आश्वस्त किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती राधा तिवारी, छाया कुरील,किरण ठाकुर,माया ठाकुर,ममता रजक,नीलू स्वामी,श्वेता बैन,सीमा बैन,संगीता पिल्ले,सुप्रीया तिवारी, संध्या सिंह,रीना श्रीवास्तव,अनिता कश्यप,संध्या जयसवाल,कृष्णा अग्रवाल,शारदा अग्रवाल, कामना कुरचानिया,सपना तालेवर, वंदना राजपूत इत्यादि महिलाओं ने इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने अपील की।