तलवार चाकू से हमला कर छीनी सोने की चैन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बदमाशों ने तांडव मचाते हुए तलवार चाकू से हमला कर सोने की चैन छीनी और फरार हो गए।वहीँ शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

यह है मामला 

मामला थाना खितौला का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 19-6-25 की रात्रि सुजीत कुमार सिंह उम्र 53 वषर् निवासी ग्राम शमशेरपुर थाना नौगढ़ जिला चंदोली उत्तरप्रदेश ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह अपनी पत्नी नीतू सिंह, बेटा श्रेय सिंह, साथी गुलजार खान ड्रायवर टीपू सुल्तान के साथ अपनी फाचुर्नर कार क्रमांक यूपी 67 ए एफ 7000 से दिनंाक 18-6-25 को  मैहर माता दशर्न करने के लिये निकले थे शाम लगभग 7-30 बजे मैहर पहुचकर दशर्न किये दशर्न के बाद रात लगभग 9 बजे उज्जैन महाकाल के दशर्न करने के लिये निकले थे रात लगभग 10-30 बजे जियो पेट्रोल पम्प के आगे प्रतीक्षालय जबलपुर नेशनल हाईवे रोड़ के पास निस्तार के लिये अपनी गाडी रोके तथा  वह एवं ड्रायवर टीपू सुल्तान उतरे तभी 5 लड़के तलवार चाकू लेकर आये और  2 लड़के उसे पकड़कर झीनाझपटी करने लगे उसके गले की सोने की चैन छीन लिये, वह बचाव किया तो दाहिने हाथ के पंजे एवं दाहिने हाथ की कलाई में चोट आ गयी, उसका ड्रायवर टीपू सुल्तान उसे बचाने आया तो दोनों लड़कों के साथी हाथ में तलवार लेकर आये और हमला किया जिससे टीपू के दाहिने हाथ के पंजे में चोट आयी, एक लड़के ने मंुह मे मुक्का मारकर होठ के पास चोट पहुॅचा दी टीपू वहीं गिर गया तो टीपू केा पकडकर घसीटने लगे आवाज सुनकर उसकी पत्नी नीतू सिंह बेटा श्रेय सिंह एवं साथी गुल्जार खान आये तो एक लड़का ने उसकी पत्नी पर चाकू से हमला किया जो दूर हट गयी बेटा श्रेय सिंह के दाहिने हाथ की कलाई में, गुलजार के दोनों हाथ के पंजों में चोट आ गयी, पांचों में से एक लड़का दुबला पतला था, 1 लड़के के घुंघराले बाल थे एक सफेद धारीदार शटर् पहना था उसकी हीरे का लाकेट टूटकर नीचे गिर गया था जो तलाशने पर मिल गया। रिपोटर् पर धारा 310(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एवं एसडीओपी सिहोरा पारूल शमार् के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी खितौला अचर्ना सिंह जाट के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें