दो पक्षों के बीच मारपीट,जमकर चली तलवार और चाइना चाकू
जबलपुर :,दो पक्षों के बीच गालीगलौच से सुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा की तलवार और चाइना चाकू चलने लगीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोहलपुर में मारपीट मे आई चोटो के कारण घायलो को उपचार हेतु मेडिकल कालेज मे भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहुचंी पुलिस को विकास कोल उम्र 23 वषर् साकिन ग्रीन सिटी रोड कृष्णा नगर तालाब के किनारे थाना माढ़ोताल ने बताया कि वह डीजे एवं कार वासिंग का काम करता है दिनाँक 15/03/2025 के रात करीब 9/30 बजे में अघौरी बाबा के मंदिर में दशर्न करने जा रहा था कृष्णा नगर में जायसवाल किराना दुकान के सामने एक 15 वषिर्य बालक अपने साथी श्रेयांश त्रिपाठी, आयर्न चैधरी एवं अन्य के साथ मिला गालीगलौज करते हुये हत्या करने की नियत से चाइना चाकू एवं तलवार से हमला कर कंधे, पेट एवं वाये हाथ के पंजे में में चोट पहुंचा दी उसके छोटे भाई सावन उफर् साहिल ने बीच बचाव किया तो सभी ने चाइना चाकू एवं तलवार से हत्या करने की नियत हमला कर भाई के पैर, पीठ, हाथ में चोट पहुंचा दी।वहीं इसी प्रकार घायल 15 वर्षीय बालक निवासी नगर निगम क्वाटर चण्डालभाटा थाना गोहलपुर ने बताया कि वह कक्षा 10 वी की पढ़ाई करता है दिनाँक 15/03/2025 को रात करीब 9/30 बजे में जायसवाल दुकान समान लेने गया था तभी साहिल कोल एवं विकास कोल ने गालीगलोज की तथा जान से मारने की नियत से साहिल कोल ने तलवार से हमला कर दिया जिससे उसे सिर हाथ मे चोट आ गयी है।पुलिस ने दोनों पक्षो की रिपोटर् पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।