कुरीतियो से दूरी, शिक्षा को साथ लेकर आगे बढे समाज, अखिल भारतीय लोधी समाज के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :अखिल भारतीय लोधी -लोधा संगठन के निर्देशन एवं आलोक संघ जिला कटनी के तत्वाधान मे रविवार को बहोरीबंद में आलोक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आईएएस जीएसटी कमिश्नर  लोकेश लिल्हारे के मुख्य अतिथि में लोधी समाज मे 10 वी  12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया!साथ ही  समाज के विभिन्न पदों पर आसीन अनेक कर्मचारियों का आलोक संघ द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट  कर सम्मानित  किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी अवंती बाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया!इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय, शंकर महतो, राकेश पटेल, प्रभात पुरोकिया, सतीश पटेल, आर एस लोधी उपस्थित रहे!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएएस लोकेश लिल्हारे ने कहा कि वर्तमान परिवेश मे हमे संगठित होकर समाज को मजबूती देते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास करना चाहिए!साथ ही समाज में परस्पर बढ़ रही दूरियां एवं कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास लगातार समाज को करना चाहिए! संगठित समाज ही प्रगति कर सकता है! उन्होंने छात्र छात्राओ को सफलता के टिप्स बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही हमारा हमारे परिवार का जीवन स्तर सुधर सकता है!हमे आगे बढ़ने से वो लोग रोकते है जो यह कहते नही थकते कि यह तुम नही कर सकते!वही मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे प्राप्त कर हम उच्चपदो पर जाकर समाज व देश सेवा कर सकते है!इस दौरान आलोक संघ जिला अध्यक्ष रामकिशोर पटेल, ब्रजलाल पटेल,लक्ष्मी पटैल,इंदल सिंह पटेल, धूप सिंह पटैल, रामकुमार पटैल, गोविंद पटेल,विजय पटेल, नारायण पटेल,सनत पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें