
राष्ट्र निर्माण मे युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण, इसलिए उठो जागो ओर चल पड़ो
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत राष्ट्र निर्माण पर युवाओं की भूमिका पर सोमवार को व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया!कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया!
इस दौरान एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि युवाओं मै असीम शक्ति होती है, परन्तु आज आवश्यकता इस बात की है कि युवाओं के अंदर शक्ति का जो अनंत स्नोत है उसे जाग्रत किया जाये!उन्हें सही दिशा प्रदान की जाये ताकि वे अपनी शक्ति रचनात्मक कार्यों मै नियोजित कर सके!वे समझे कि राष्ट्र निर्माण ही सर्वोपरि धर्म है!स्वामी विवेकानंद का विश्व विख्यात व्याख्यान ‘उठो जागो ओर चल पडो ‘भारत वर्ष मै युवा शक्ति की आध्यात्मिक ओर सृजनात्मक शक्ति को जाग्रत करने के संदर्भ मै ही था!आज का युवा दिग्भ्रमित है!उसके पास असीम शक्ति है परन्तु कही न कही संकल्प शक्ति ओर सही प्रेरणास्रोत का अभाव खटकता है!
आचार्य चाणक्य ने एक सामान्य बालक चन्द्रगुप्त को सम्राट बना दिया!यह एक आदर्श स्थिति थी,जिस पर हमें गर्व होना चाहिए ओर उससे हमें सीख लेनी चाहिए!हमारी युवा शक्ति नेता जी सुभाषचंद्र बोस व शहीद भगत सिंह जैसी हो, इन लोगों ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि धर्म माना!उनमे समर्पण, त्याग ओर बलिदान की भावना कूट -कूट कर भरी थी!इसलिए आज के परिवेश मै अभिभावकों समेत शिक्षकों का उत्तरदायित्व भी बढ़ गया है कि वे बच्चों को सुसंस्कारित करें!उन्हें बताये कि उन्हें परिवार के साथ -साथ समाजोत्थान की बात भी सोचनी चाहिए!जिस दिन बच्चों को यह नैतिक बोध हो गया कि उन्हें देश व समाज के लिए कुछ करना है तों यह निश्चित माने कि बात बनते देर नहीं लगेगी!अपने प्राणो की परवाह किये बिना देश की रक्षा मे शहीद होने वाले युवा ही होते है!
आवश्यकयता है तों आपसी प्रेम ओर भाईचारे की ओर एक -दूसरे की भावनाओं को समझने की!एसडीओपी इस दौरान छात्र -छात्राओं कैरियर संबंधी टिप्स भी दिए!इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ अनिल शाक्य, डॉ प्रीत नेगी, डॉ रंजना वर्मा, डॉ प्रीति यादव, डॉ भारती यादव सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।