गांव के विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण,कलेक्टर दीपक सक्सेना 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गांव और ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को प्रशासन की पहली प्राथमिकता बताते हुये कहा है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे इसके लिये पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है। श्री सक्सेना आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला पंचायत की अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विवेक पटेल एवं जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत भी मौजूद थे।

समझ और समन्वय की तारीफ

वहीं कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर जिला पंचायत सदस्यों के बीच आपसी समझ और समन्वय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से निरन्तर संपर्क में रहने की वजह से पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने वाला फीडबैक एवं उनसे मिलने वाले सुझाव गांव की विकास की जरूरतों को पूरा करने और ग्रामीणों की कठिनाइयों के निराकरण में हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिये उनसे कभी भी मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्स एप पर संदेश टाइप कर भेज सकते हैं।कलेक्टर ने जिला पंचायत सदस्यों से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के सरंक्षण के कार्यों में सक्रिय भागीदार निभाने का आग्रह किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों पर भी जिला पंचायत सदस्यों से चर्चा की। जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों से गांवों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में कई गुना सुधार हुआ है, ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुँचने लगा है। लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जिनका विस्तार होने की वजह से नई बसाहटों में नल कनेक्शन से पानी नहीं पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में घर-घर जल आपूर्ति के लिये बिछाई गई पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने पर शीघ्र मरम्मत कराने की अपेक्षा भी सदस्यों ने व्यक्त की।बैठक में समर्थन मूल्य पर धान और गेहूं की उपार्जन की व्यवस्था को बेहतर बनाने जिला पंचायत सदस्यों ने सुझाव दिये। सदस्यों ने कहा कि सिकमी के नाम पर होने वाले फर्जी पंजीयन पर और सख्ती बरती जानी चाहिये। जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में शराब के अवैध विक्रय तथा रेत के अवैध उत्खनन को रोकने प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये घाटों से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिला पंचायत सदस्यों ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की कार्यवाही, उपार्जन व्यवस्था में सुधार लाने और राजस्व रिकार्ड रूम को नया स्वरूप देने के लिये कलेक्टर श्री सक्सेना की तारीफ की।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें