चाकू अड़ाकर मोबाइल और नगदी लूटने वाले लुटेरे चंद घँटों में गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : सिविल लाईन थाना अंतर्गत हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटे में खुलासा करते हुए चाकू अड़ाकर मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले तीनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाईल, नगद 500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकिल जप्त की गई है।

यह है मामला

मामला थाना सिविल लाईन का है जहाँ पर आज दिनॉक 30-3-25 को सुबह चंद्रभान प्रताप सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मैहर दर्शन करने जाने के लिये अपने दोस्त रवि शंकर ठाकुर के साथ जबलपुर रेल्वे स्टेशन आज रात लगभग 1 बजे से 2 बजे बीच आटो से पहुॅचा आटो जाने के बाद कुछ कदम आगे मालगोदाम के पास 24 इनटू 07 रेस्टोरेट के पास पहुंचे तभी 3 लडके जिनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होगी एक मोटर सायकिल से आकर रूके एवं मोटर सायकिल खडी कर तीनों पास आये सबसे लम्बा लडका जो काली रंग की टीशर्ट एवं सफेद रंग का कैप लगाये था चाकू निकाला और उसे चाकू अड़ाते हुये बोला जेब में जो कुछ है निकालो, अन्य 2 लडके उसके एवं उसके साथी रवि शंकर के साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे उसने रूपये देने से मना किया तो लम्बे लडके ने चाकू से हमला कर बाये पैर मे चोट पहुंचा दी तथा उसकी जेब से वीवो कम्पनी का मोबाईल छीन लिया तथा अन्य दो लडकों ने उसके दोस्त रविशंकर ठाकुर के जेब से 900 रूपये छीन लिये और तीनों मोटर सायकिल में बैठकर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 108/25 धारा 309(6) बीएनएस  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी

वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  सोनू कुर्मी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शीतला माई के पास दबिश देते हुये विक्की उर्फ विकास यादव, आकाश उर्फ भूरा शर्मा एवं चिराग राजपूत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने मोबाईल ंएवं रूपये छीनना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर  (1)विक्कू उर्फ विकाश यादव से फोल्डिंग नुकीला कटर , घटना के समय पहने कपड़े (2) आकाश उर्फ भूरा शर्मा से घटना मे प्रयुक्त एक एचएफडीलक्स मोटर साइकिल एवं छीने हुये रूपयों मे से नगद 500 रूपये (3) चिराग राजपूत से छीना हुआ वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त करते हुये तीनों को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे    जेल निरूद्ध कराया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका,चाकू अड़ाकर मोबाईल एंव नगदी रूपये छीनने वाले लुटरों को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी सिविल लाईन  नेहरू सिंह खण्डाते, थाना प्रभारी घमापुर  सतीष कुमार अंधवान, थाना सिविल लाईन के उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मो. इमरान खान, प्रधान आरक्षक मनोहर पटेल, आरक्षक ओमनाथ गुनगे, विनोद बसंल एवं थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक रविन्द्र सोनी, आरक्षक आकाश विवेक, कृष्णा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

 


इस ख़बर को शेयर करें