34 करोड़ रूपये की लागत राशि से बहोरीबंद विधानसभा मैं सड़कों का बिछेगा जाल




स्लीमानाबाद_ बहोरीबंद विधानसभा मैं 34 करोड़ रुपए की लागत राशि से विकास कार्य होंगे।32 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत राशि से सड़कों का जाल बिछेगा!34 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों को राज्य सरकार के द्वारा गत दिवस अनुपूरक बजट वर्ष 2025-26 मैं शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी।अनुपूरक बजट मे जो स्वीकृति प्रदान की गईं है उसमें 11 प्रमुख सडके शामिल है!जिसमे खमतरा से सिहुडी मोड़ पहुंच मार्ग 1.5 किलोमीटर लागत राशि 120 लाख, रामपुर -निमास से जुजावल मार्ग लम्बाई 3 किलोमीटर लागत राशि 240 लाख रूपये, भखरवारा से उदयपुरा मार्ग 3 किलोमीटर लागत राशि 240 लाख रूपये, पथराड़ी पिपरिया से निपानिया मार्ग 9.40 किलोमीटर लागत राशि 794 लाख रूपये, सलैया फाटक से सिलपुरा मार्ग लम्बाई 1 किलोमीटर लागत राशि 102 लाख रूपये, धिनौची से गनियारी मार्ग 3 किलोमीटर लागत राशि 311 लाख रूपये, राखी से धनवाही मार्ग 4.40 किलोमीटर लागत राशि 431 लाख रूपये, पड़रिया से गाड़ा होकर पहाड़ीखेड़ा मार्ग लम्बाई 2 किलोमीटर 213 लाख रूपये, बंधी स्लीमनाबाद से खिरवा टोला मार्ग 1 किलोमीटर लागत राशि 109 लाख रूपये, रामनगर (रामपाटन )से हथियागढ़ मार्ग लम्बाई 5 किलोमीटर 555 लाख रूपये व बाकल मुख्य मार्ग पेट्रोल पम्प से पुरानी बाजार तक लम्बाई 1 किलोमीटर लागत राशि 158 लाख रूपये है!इसके साथ ही बहोरीबंद मे 1 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत राशि से खेल परिसर के पास इंडोर स्टेडियम बनेगा!जिसके लिए भी राशि अनुपूरक बजट मै शामिल कर स्वीकृति दी गईं!
माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का अब 1432 करोड़ से होगा कार्य
बहोरीबंद की माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना के लिए भी मै अनुपूरक बजट मै बड़ी सौगात मिली है!
पूर्व मै इस प्रोजेक्ट के लिए 1011 करोड़ रूपये की राशि जारी की गईं थी, जिसे बढ़ाकर अनुपूरक बजट मै 1432 करोड़ किया गया!पूर्व मै इस योजना से 32 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचित होना प्रस्तावित था, अब इस योजना मै बहोरीबंद -रीठी क्षेत्र के 17 गाँव ओर जोड़े गए है!अब बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 165 गाँव की 43 हजार 471 हैक्टेयर भूमि योजना से सिंचित होंगी!
विधायक प्रणय पांडेय ने की मुख्यमंत्री से भेंट
अनुपूरक बजट मे बहोरीबंद विधानसभा को 34 करोड़ की सौगात के अलावा माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना के लिए राशि बढ़ाने पर विधायक प्रणय पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंटकर विधानसभा क्षेत्र के लिए दी गईं सौगात पर आभार जताया!साथ ही विधानसभा की 11 सड़कों के निर्माण के लिए 32 करोड़ 77 रूपये की स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से भी भेंटकर दी गईं सौगात पर आभार जताया!विधायक प्रणय पांडेय ने बताया अब इन मार्गो के निर्माण कार्य की नितांत आवश्यकता थी जिससे अब ग्रामीणों को आवागमन करने मैं सहूलियत होगी!साथ ही माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना भी विधानसभा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी!















































