
श्री हनुमान जयंती पर बैतूल में उमड़ा जनसैलाब
राजेश मदान बैतूल। शहर का गंज क्षेत्र शनिवार रात को जय जय श्रीराम के जय घोष से गूंज उठा। श्री हनुमान जयंती पर गंज में जहां श्रीराम, सीताजी और लक्ष्मण जी की आराधना करते हुए झांकी सजाई गई।
*हनुमानजी ने दिया संदेश*
यहां पर हनुमानजी के द्वारा लोगों को प्रभु श्रीराम से जुड़े रहने का संदेश दिया गया।श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा श्री हनुमान चौक पर श्री रामदरबार की नयनाभिराम झांकी सजाई गई।
*विधायक भी हुए शामिल*
भाजपा विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं पार्षद विकास प्रधान ने श्री बालाजी की कपूर से आरती कर सभी शोभायात्राओं का भव्य स्वागत किया समितियों को हनुमान जयंती की बधाई दी। वहीं आगे शिवलिंग का अभिषेक करते हुए हनुमानजी की झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
*हर क्षेत्र की यात्रा हुई एकत्रित*
रात्रि 8.30 बजे के बाद गंज पर सदर, रामनगर, राजेंद्र वार्ड, टिकारी और कोठीबाजार से निकाली शोभायात्रा एकत्र हुईं। इसे देखने के लिए हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
*चाक चौबंद रहा पुलिस प्रशासन*
पुलिस ने गंज क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया था। इसके बाद भी दोपहिया वाहन चालकों ने पहुंचकर व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया।
*हनुमानजी को लगाया 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग*
जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव हर वर्ष की तरह पारंपरिक तरीके से मनाया गया। गंज पर चार जगह से शोभायात्रा निकालकर हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
*कई मंदिरों में हुए भंडारे
जिले के केरपानी, हनुमान डोल, सोनाघाटी सहित शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में हवन-पूजन अभिषेक और भंडारे आयोजित किए गए। देर रात तक गंज क्षेत्र में जुलूस देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
*घाटा मेहंदीपुर बालाजी की विशाल रथ यात्रा निकली*
कोठीबाजार से शाम 5 बजे भगवान बालाजी की रथ यात्रा निकाली गई।यह रथयात्रा कोठीबाजार के लल्ली चौक होते हुए रात में में गंज क्षेत्र में पहुंची, जहां माता मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। रथ यात्रा को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
*जनता ने लगाई मनोकामना की अर्जी*
इस दौरान भगवान बालाजी को मनोकामना के लिए कोरे लाल कपड़े में दस रुपए का सिक्का और चावल के दाने चढ़ाएं गए। रथयात्रा में बैठे भगवान बालाजी की पांच जगह आरती उतारी गई। पहली महाआरती न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, दूसरी दीक्षित निवास थाना रोड़, तीसरी लल्ली चौक, चौथी बिजासनी माता मंदिर पर तथा पांचवी महाआरती माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप पर की गई।
अखाड़े भी निकाले गए*
गंज पर शोभायात्रा के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाते अखाड़े भी निकाले गए। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां सजाई गई थी। भगवान श्री हनुमान जी से लेकर श्री कृष्ण जी की भी झांकियां थी। इस दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। इस दिन कोई भी भक्त भूखा नहीं रहा क्योंकि हर मंदिर में भंडारे की व्यवस्था की गई थी।शहर में झांकियों के कारण भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था।दिन भर पूरा शहर श्रीराम भक्त हनुमान जी की स्तुति में डूबा रहा। समितियों द्वारा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग हेतु नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, पत्रकार बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता का आभार व्यक्त किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।