
डोल ग्यारस पर निकली शोभायात्रा,भक्तों ने जगह-जगह पूजन कर भव्य स्वागत किया गया
राजेश मदान बैतूल। जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, तब उनकी मां यशोदा ने उन्हें एक पालने में झुलाया था। इसी कारण इस एकादशी को जलझूलनी एकादशी या डोल ग्यारस के नाम से जाना जाता है। एक और मान्यता के अनुसार जन्माष्टमी के बाद आने वाली एकादशी को भगवान कृष्ण पहली बार घर से बाहर निकले थे। डोल ग्यारस पर बुधवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज एवं श्री राम मंदिर रामनगर से डोल पर विराजमान भगवान बाल गोपाल की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका गंज के व्यापारियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने पूजन आरती और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े अशोक दीक्षित ने बताया कि यह यात्रा लगभग 60 वर्षों से भी अधिक समय से प्रतिवर्ष भजन कीर्तन करते हुए निरंतर निकाली जा रही है। यह यात्रा गंज के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज पहुंची जहां पंडित श्यामनारायण अग्निहोत्री एवं पंडित प्रवीण शर्मा ने पूजन कर आरती की। शोभायात्रा में बैतूल के भजन गायक नरेश शर्मा, नितिन शर्मा, योगेश शर्मा ने शोर मच गया शोर देखो आया माखन चोर, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे एक से बढक़र एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। शोभायात्रा और महाआरती में प्रेमशंकर मालवीय, चंद्रगोपाल खंडेलवाल, मयंक भार्गव, सुरेश पालीवाल, नरेंद्र शर्मा, धीरू शर्मा, मनोज भार्गव, राजेश मदान, संदीप माहेश्वरी, हरकचंद शाह, जगदीश तिवारी, तेजराव डफरे, बबलू अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, टूटू भार्गव, मुकेश गुप्ता, कुणाल शर्मा, अनिल मिश्रा, धीरज मदान, मोहन मदान, दीपक खुराना, सोमेश त्रिवेदी, गोलू बतरा, अनिल गुबरेले, शैलेश गुबरेले, संदीप जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।