थाना प्रभारी स्वयं सुने शिकायतकर्ताओं की समस्या,विधिसम्मत करें कार्यवाही,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी.सागर
जबलपुर :अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में जिला जबलपुर के अधिकारियो की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि थाने आने वाले शिकायतकर्ताओं की थाना प्रभारी स्वयं सुनवाई करते हुये विधिसम्मत कार्यवाही करें, सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निकाल करें साथ ही गम्भीर मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी करें।
राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की ली बैठक
विगत दिवस पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में दिनॉक 18-5-25 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से. ) की उपस्थिति में जिला जबलपुर में पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर थाना प्रभारियों की बैठक ली गयी।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/अपराध ) सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक तथ थाना प्रभारी उपस्थित रहे।बैठक में उन्होंने कहा कि थानों मे रिपोर्ट करने पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें, थाना प्रभारी स्वयं शिकायतकर्ता को सुने एवं त्वरित निर्णय लेते हुये विधि सम्मत कार्यवाही करें।
लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें । उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।एैसे गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं, फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें तथा पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें।