भैस चराने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत
जबलपुर:भैस चराने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में आज दिनंाक 24-7-25 को ग्राम सहदरा तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मृत्यु होने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को टूटा सिंह पेन्द्रो उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम सहदरा ने बताया कि खेती किसानी करता है दिनंाक 23-7-25 को उसके चाचा पुनवा सिंह पेन्द्रो उम्र 56 वषर् दोपहर लगभग 3 बजे भैंस चराने महानदी के पास कांसा घाट तालाब तरफ गये थे, भैंस शाम को घर आ गयी थी चाचा नहीं आये, चाचा की लडकी सुबधिया बाई चाचा को ढूंढने कांसा घाट की ओर सुबह 8 बजे गयी थी, तालाब के पानी मे चाचा डूबे हुये उतरे दिखे , चाचा के कपडे बांध के उपर रखे थे। नहाते समय डूब जाने से चाचा पुनवा सिंह की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।