कलेक्टर के आदेश की रीठी प्रभारी सहायक यंत्री मनोज कौशल क़र रहे नाफरमानी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी : प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही मे जून माह मे स्थानांतरण नीति के तहत बड़ी संख्या मे अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले किये!वही जिला स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों के तहत प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत हुए!
लेकिन तबादला होने के वाबजूद भी अधिकारियो का मोह ट्रांसफर स्थल जाने का नहीं दिख रहा है!

यह है मामला 

ताज़ा मामला कटनी जिले की रीठी जनपद का सामने आया है!जहाँ ट्रांसफर होने के बाबूजद भी प्रभारी सहायक यंत्री मनोज कौशल का रीठी जनपद से मोह नहीं छूट रहा है!
सहायक यंत्री ने तों अब ऐसी अंधेर गर्दी क़र दी कि कलेक्टर के आदेश को भी नहीं मान रहा है!उल्लेखनीय है कि रीठी प्रभारी सहायक यंत्री का तबादला 10 जून को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा बहोरीबंद के लिए किया गया!
लेकिन उसके बाद से 20 दिन का समय बीत गये है रीठी से रिलीव होकर बहोरीबंद नहीं पहुंचें!वहीं सहायक यंत्री मनोज कौशल ने तों तब बडी हरकत क़र दी जो कलेक्टर के आदेश तक को पलीता लगा दिया!क्योंकि 30 जून को कलेक्टर दिलीप यादव ने जिला अंतर्गत जिला स्तरीय स्थानांतरित किये गये ऐसे अधिकारी /कर्मचारी जो स्थानांतरण उपरांत नवीन पदस्थापना स्थल आज तक भारमुक्त नहीं हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से एक पक्षीय भारमुक्त क़र दिया गया!लेकिन कलेक्टर के भारमुक्त करने के दूसरे दिन बुधवार को रीठी सहायक यंत्री मनोज कौशल पंचायतों मे कामकाज करते देखे गये!जिससे प्रशासनिक गलियारों मे हलचल तेज हो गई कि जब कलेक्टर ने ऐसे सभी अधिकारियों को जब भारमुक्त क़र दिया तों मनोज कौशल क्यों कलेक्टर के आदेश की नाफरमानी क़र रहे है!इस संबंध मे जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत का कहना है कि अभी अवकाश पर हूं!अवकाश से लौटते ही उन्हें स्थानांतरण स्थल भेजा जायेगा!

 


इस ख़बर को शेयर करें