शुभ भारत गैस एजेंसी के संचालक ने पेश की मिशाल, टापर विद्यार्थियों को किया नगद राशि दे किया सम्मानित

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : शुभ भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी स्लीमनाबाद के संचालक संजय जैन ने मानवता की मिशाल पेश की!शुक्रवार को तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गाँधी चौक मे आयोजित हुआ!जहाँ ध्वजारोहण कार्यक्रम उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए!
जहाँ विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियों दी!
इसके बाद कार्यक्रम पहुंचें शुभ भारत गैस एजेंसी के संचालक संजय जैन गणतंत्र दिवस 2025 के कार्यक्रम जो वादा मंच से किया था उसे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे पूरा किया!
सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद के कक्षा 10 वी की टापर छात्रा रेशमा चौधरी 91 प्रतिशत ओर 12 वी की छात्रा आस्था दुबे 91 प्रतिशत को 5100-5100 रूपये की नगद राशि देकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया!इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों ने ताली बजाकर संजय जैन अभिनंदन किया!इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय गौटियां,संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी,सविनय तिवारी,ग्राम रोजगार सहायक चंद्रभान चौधरी उपस्थित रहे!

 


इस ख़बर को शेयर करें