सिहोरा में सुबह -सुबह दर्दनाक हादसा,घर चलाने वाले एकलौते युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,युवक की मौत
जबलपुर :तेज रफ्तार कार युवक को टक्कर मारते हुए फरार हो गई घटना में युवक की मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला घर के मुखिया की मौत
ग्रामीणों की मानें तो प्रतिदिन सुबह घूमने के उद्देश्य से निकलने वाले युवक गुड्डू यादव उम्र करीब 38 साल सुबह-सुबह साइकिल से घूमने के लिए निकले युवक को जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने साइकिल सहित कुचलते हुए टक्कर मारकर कटनी की ओर निकल गई युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही गांव वालों को पता चला कुछ देर के लिए रोड जाम हो गई और एंबुलेंस से सिहोरा सिविल अस्पताल के लिए भेजा गया युवक घर का इकलौता कमाने वाला मुखिया था इस घटना से पत्नी और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रह गया
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में आज दिनंाक 9-2-25 केा सुबह लगभग 10 बजे सुरेन्द्र कुमार यादव उम्र 40 वषर् निवासी धनगवंा सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसका छोटा भाई प्रतिदिन सुबह के समय घर से सायकल से बकरियों को पत्ती लेने जंगल तरफ जता रहता था आज सुबह लगभग 6 बजे बकरियों को पत्ती लेने मेन रोड हाईवे से जा रहा था जैसे ही अमन ढाबा के पास पहुॅचा तभी पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन का चालक तेज गति लापरवाही पूवर्क चलाते हुये उसके भाई गुड्डू उफर् महुआ यादव उम्र 36 वषर् की साईकल में पीछे से टक्कर मार कर एक्सीडंेट कर दिया जिससे उसका भाई साईकल सहित गिर गया जिसके सिर जबड़ा तथा दोनों पैर में गम्भीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 281, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।