नूतन वर्ष का हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उमंग, मंदिरों मैं उमड़ेगा जनसैलाब

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद- नूतन वर्ष 2024 का आगाज सोमवार को हो गया।नूतन वर्ष को सेलिब्रेट करने बहोरीबंद के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर लोगो का सैलाब उमड़ेगा।
बहोरीबंद के प्रसिद्ध रुपनाथ धाम,खडरा स्थित शारदा मंदिर,तिंगवा स्थित शारदा मंदिर,कोहका स्थित हरिदास ब्रजधाम, स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे लोगो की भीड़ उमड़ेगी।जहां नूतन वर्ष का आगाज पूजा-अर्चना के साथ कि जाएगी।
वही लघु वृंदावन धाम बांधा इमलाज स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में नूतन वर्ष 1 जनवरी 2024 का स्वागत भजन,भंडारा के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जावेगा । प्रातः 11 बजे से श्री सद्भावना भजन मंडल हरदुआ कटनी एवं श्री बजरंग भजन मंडल बिरुहली के साथ अन्य क्षेत्रीय भजन गायकों की उपस्थिति में भक्ति भावमय में सुंदर -सुंदर भजन श्रृंखला सायं 8 बजे तक जारी रहेगी। प्रातः से ही प्रसाद वितरण प्रारंभ होगा । सायं 7 बजे भगवान मुरलीमनोहर ,आदि शक्ति मां गायत्री,भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती सुगंधित धूपों के साथ होगी ।

नए साल के जश्न मैं शराब पीकर किया हंगामा तो खैर नहीं-
नए साल के स्वागत की तैयारियां स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बाकल क्षेत्र मे जोर-शोर से जारी हैं। पंडित लोग भले ही अंग्रेजी नववर्ष को नहीं मानते हों लेकिन आम नागरिक नए साल के पहले दिन की शुरूआत मंदिर में अपने आराध्य देव के दर्शन से ही करना चाहते हैं। इसलिए मंदिरों को पूरे दिन खुला रखा जाएगा।
पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है।
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया ने बताया कि न्यू ईयर पर अवैध शराब का परिवहन और रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब न परोसी जाए इसे लेकर टीम मॉनीटरिंग और कार्रवाई करेगी।
न्यू ईयर पर अगर कोई हंगामा या शराब पीकर गलत तरीके से गाड़ी चलाता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि वह जिस रूट पर वाहन दौड़ा रहा है, उस पर लगा चेकिंग पॉइंट वाहन रोक कर कार्रवाई कर सके। अगर कोई तेज आवाज में डीजे बजाता है तो उसके खिलाफ भी शिकायत कर, कार्रवाई करा सकते हैं।
नए साल के आयोजन पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस तैनात रहेगी।
इन चेकिंग पॉइंट्स पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एवं तेज रफ्तार वाहनों की धरपकड़ की जाएगी।ढाबा मालिको को भी जानकारी दे दी गई कि रात्रि 10 बजे ढाबा बंद कर दे।


इस ख़बर को शेयर करें