जबलपुर के नवागत कलेक्टर ने ग्रहण किया कार्यभार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, नवागत कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने गुरुवार के  दिन कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्‍टर राघवेंद्र सिंह ने नर्मदा पूजन कर जिले की बेहतरी के लिए आशीर्वाद प्राप्‍त किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी राजस्‍व व अन्‍य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्‍टर ने अधिकारियों के साथ की परिचात्‍मक बैठक

नव पदस्‍थ कलेक्‍टर श्री सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्‍चात सभी जिला अधिकारियों के साथ परिचात्‍मक बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों व प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकता के विषयों को गंभीरता से देखें व उन्‍हें क्रियान्‍वित करें। आमजन की समस्‍याओं का निराकरण तत्‍परता से करें। उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्‍पलाईन व अन्‍य जन शिकायतों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में व संतुष्टि के साथ करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि आदि सेवा पर्व एक बड़ा अभियान है, जो 17 सितम्‍बर से शुरू हो रहा है, अत: इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दें। 17 सितम्‍बर को आयोजित ब्‍लड डोनेशन कैम्‍प के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा क‍ि जिले में खाद वितरण की सतत् मॉनिटरिंग करते रहे, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्‍ध हो सके। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि 18 सितम्‍बर को राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथाशाह के बलिदान दिवस पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम प्रस्‍ताव‍ित है, अत: इसकी भी तैयारी कर ली जाये। शासन की प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना व पेंशन के सभी प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। नवरात्रि व दशहरा पर्व के दौरान कानून व्‍यवस्‍था की चर्चा करने के साथ ही नमो मैराथॉन व ग्राम स्‍तर पर नमो उपवन के संबंध में आवश्‍यक निर्देश भी दिये।

कलेक्‍टर ने देखा राजस्‍व रिकार्ड रूम

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात कलेक्‍टर कार्यालय स्थित अपडेटिड राजस्‍व रिकार्ड रूम का अवलोकन किया और इसके संबंध में संबंधित अधिकारी से आवश्‍यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने कलेक्‍ट्रेट भवन में स्थित अन्‍य विभागों के कार्यालयों को भी देखा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें