स्टेशन जा रही पटवारी का चलती कार से हेंड बैग झपट्टा मारकर बदमाश फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अब तो कार के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीँ हैं, जबलपुर में ओला कार से स्टेशन जा रही एक पटवारी का  मोटर सायकिल सवार बदमाशों ने हेंड बैग झपटकर फरार हो गए,बैग के अंदर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी और आईडी कार्ड भी रखे थे।वहीँ पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

मामला थाना सिविल लाईन का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 11-10-25 केा रात्रि में श्रीमति माया मेहरा उम्र 33 वषर् निवासी नेता कालोनी अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह जिला सीहोर तहसील दोराहा में पटवारी के पद पर पदस्थ है। दिनंाक 11-10-25 को दोपहर लगभग 3-20 बजे अधारताल से ओला बुक करके भोपाल जाने के लिये स्टेशन जबलपुर आ रही थी लगभग 3-45 बजे बीएसएनएल आफिस हाईकोटर् के पास पहुॅची तो चलती ओला गाड़ी के पीछे बिना नम्बर की बाईक में बैठे 2 अज्ञात लड़के ने उसका हेंड बैग झपटा मारकर छीनकर तेजी से आगे की ओर भाग गये। उसके पसर् में सोने के 2 अंगूठी, 1 चैन, 1 जोडी लटकन, 1 जोड़ी बालियां, नगदी 1 हजार रूपये, आधारकाडर्, आफिस का आईडी काडर् तथा अन्य सामान रखा था। अज्ञात 2 लड़के मोटर सायकल से उसका पसर् झपट कर भाग गये।वहीं पुलिस ने पटवारी की रिपोटर् पर धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें