नदी की साफ -सफाई कर दिया गया जल संरक्षण व संवर्धन का संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – नदियों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नदी सफाई अभियान स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनौजाके बरहा धाम मै नवांकुर संस्था इमलिया द्वारा  चलाया गया। इस अभियान की सफलता एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए सेक्टर समितियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने हेतु समरसता भोज का भी आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विजय सिंह ने की, जिसमें विभिन्न सेक्टर समितियों के सदस्य, पर्यावरणविद, समाजसेवी, एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में नदी सफाई अभियान की समीक्षा जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केशवाल ने की
वही ब्लाक समन्वयक अरविंद शाह ओर बवीता शाह के द्वारा अभियान के दौरान किए गए कार्यों का विश्लेषण किया गया।
सफाई कार्यों में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों और संगठनों की भूमिका की सराहना की गई।

साथ ही नदी के तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्थायी समाधान सुझाए गए।
स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत कनौजा सरपंच विजय सिंह,सेक्टर प्रभारी कोदूलाल हल्दकार,श्याम सिंह, फतह सिंह, चन्द्रभान सिंह, परस्ते जी, देवमन आदिवासी,राजाराम यादव,रामदयाल यादव,मुकेश यादव, रामगरीब यादव, प्रकाश यादव,राजेश सिंह,सुमित सिंह सहित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कोर्स के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे!
प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से कचरा प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार की गईं!
प्रत्येक सेक्टर समिति को अपने क्षेत्र में नदी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समितियों को अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

समरसता भोज हुआ आयोजित –
बैठक के उपरांत समरसता भोज का आयोजन किया गया! जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। इसका उद्देश्य समाज में समानता, एकता एवं सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करना था। भोज में पारंपरिक एवं स्थानीय व्यंजनों की व्यवस्था की गई।
सभी समितियों ने यह संकल्प लिया कि वे नदी स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखेंगे।
प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के सहयोग से नदी तटों पर कचरा प्रबंधन की सख्त व्यवस्था की जाएगी।
जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें