लोगों के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार का योजनाओ का लाभ पहुचाना मुख्य उद्देश्य

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद एवं सलैया प्यासी में सोमवार को शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में शिविर को संबोधित करते हुये यात्रा नोडल अधिकारी जे पी दीवान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार कि योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
अंतिम छोर के व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के माध्यम से एक जगह सभी योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ पाने के लिए ईकेवाईसी अवश्य कराएं। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाओं का छिड़काव किये जाने की सुविधा है। एन आर एलएम की दीदियों द्वारा विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी,
सरपंच संगीता महोबिया,चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ,गुड्डन सिंह ,जितेंद्र सिंह,संजय जैन, रामनारायण मौर्य,सचिव काशीराम बेन,रोजगार सहायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर,सुखचैन चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों,कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित हुए-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत स्लीमनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम उज्ववला योजना के 51 नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय किये गए।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य व आयुष विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गए।जहां मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।

विकसित भारत की दिलाई शपथ-
कार्यक्रम में हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई कि भारत को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।


इस ख़बर को शेयर करें