अव्यवस्था की भेट चढ़ी मध्यप्रदेश की मुख्य कृषि उपज मंडी सिहोरा,सिघाड़ा चोरी सहित आयेदिन होती रहतीं हैं चोरियां
जबलपुर ;मंडी में सिघाड़ा चोरी हो गई हलाकि किसानों का कहना है की सिहोरा कृषि उपज मंडी में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ये कोई नया मामला नही है, ताजा मामला आज शुक्रवार का है जब सिंघाड़ा चोरी को लेकर बवाल मच गया ,किसानों की मानें तो मंडी सचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी शाम 5 बजे मंडी से घर चले गए थे और बाद में जब किसानो ने जिला अधिकारियों को फोन लगाया तब कहीं जाकर मंडी सचिव सिहोरा कृषि उपज मंडी पहुँची और किसानों से बातचीत की ।
अव्यवस्था की भेट चढ़ रही हैं मध्यप्रदेश की मुख्य कृषि उपज मंडी
चोरी की वारदातों से लेकर अनेक अनियमितताओं के चलते व्यापारी और किसान दोनों परेशान हैं। स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसानो की उपज चोरी जाने, तौल में गड़बड़ी, मुद्दत काटने जैसी समस्याओं से जूझ रहे किसान सर्वाधिक उपज की चोरी से परेशान है। ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज चोरी जाने के कारण किसान मंडी आने से कतराने लगे हैं।लेकिन मंडी सचिव का सिंघासन हिला नहीँ है।
*आधा दर्जन किसानों का सिंघाड़ा चोरी*
सिहोरा कृषि उपज मंडी एशिया की सबसे बड़ी सिंघाड़ा की मंडी है जिसमें न केवल सिहोरा तहसील बल्कि आसपास के जिलों से सिंघाड़ा किसान अपनी उपज लेकर उचित मूल्य प्राप्त करने सिहोरा आते हैं लेकिन शोषण के शिकार किसानों को यहां भी उपज की तोल में झोल कर चपत लगाई जा रही है। शुक्रवार को सिहोरा मण्डी में सिंघाड़ा गोटी का विक्रय करने आये किसानों ने जब अपने माल की तोल कम पाई तो उन्होंने इसकी शिकायत करने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते सारे आला अधिकारी मोके से नदारत हो गये किसानों ने इसकी शिकायत जब जिले के अधिकारीयो से की तब पुनः मण्डी सचिव ने कार्यालय पहुंचकर किसानों की शिकायत ली।
*क्या हे मामला*
सिंघाड़ा किसान रामबरन बर्मन ने बताया कि वह अपने ग्राम सुपेली से 90 किलो सिंघाड़ा गोटी लेकर आया था जिसका विक्रयअनुबंध व्यापारी राजेश जैन के साथ हुआ था जब सिंघाड़े की तोल की गई तो उसका सिंघाड़ा 75 किलो निकला। झुमरू बर्मन ग्राम सुपेली ने बताया कि वह 65 किलो गोटी लेकर आया था लेकिन व्यापारी के तोल कांटे में उसका बजन मात्र 55 किलो निकला इसी प्रकार राम विशाल बर्मन 200 किलो सिंघाड़ा लेकर आए थे लेकिन उनके सिंघाड़े की 178 किलो की टोल की गई सुनील बर्मन 180 किलो सिंघाड़ा लेकर आए थे लेकिन टोल के उपरांत 168 किलो की पर्ची प्रदान की गई किसानों ने आरोप लगाते हुए है व्यापारी के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी की आशंका जताई है।
इनका कहना है,
सिंघाड़ा चोरी की नहीं कम तौल की शिकायत आई है जिसकी जांच की जा रही है
सविता धुर्वे
मंडी सचिव सिहोरा