गांव मैं जागे शिक्षा का उजियाला ,हर विद्यार्थी पढ़ लिखकर बढ़े आगे

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): गांव मैं शिक्षा का उजियाला फैले गांव का हर बच्चा पढ़ लिखकर होनहार बने व गांव का नाम रोशन करें इसके लिए शिक्षा का मंदिर गांव मैं हो इसके लिए स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत संसारपुर निवासी कौशल यादव इसी मिशाल पेश की जो सबके लिए नजीर बन गई।जी हां कौशल यादव ने गांव संसारपुर मैं शासकीय माध्यमिक स्कूल भवन बने इसके लिए अपनी निजी भूमि लगभग 0.40 हैक्टेयर कीमत लगभग 13 लाख रुपए कीमती भूमिदान देकर मिशाल पेश की।ताकि इस स्कूल से पढ़कर बच्चे जिला,प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
यह नजीर 20 वर्ष पहले कौशल यादव ने पेश की थी।जिसे अब सरकारी सिस्टम के तहत मूर्त रूप दिया गया यानि राजस्व अभिलेख दुरुस्तीकरण कराया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सम्मानित_

शिक्षा की अलख जगाने के लिए  कौशल प्रसाद यादव द्वारा भूमि दान दिये जाने के सराहनीय कार्य पर बुधवार को एसडीएम राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव ,हल्का पटवारी सुश्री राजनंदनी मिश्रा, पटवारी रजनीश गुप्ता, सचिव रामशरण सोनी, सरपंच मीना रघुवीर यादव, रोजगार सहायक चन्द्रभान चौधरी एवं विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति मे कौशल प्रसाद यादव को कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय मैं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि कौशल प्रसाद यादव द्वारा संसारपुर की दान की गई भूमि खसरा नंबर 189 रकवा 0.80 में से रकवा 0.40 हेक्टेयर भूमि शासकीय माध्यमिक शाला के नाम पर दर्ज कर खसरा नक्शा अभिलेख दुरूस्त किया गया है।साथ ही बतलाया कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के नियम के तहत यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के पूर्ण भवन के लिए आवश्यक भूमि दान मे देता है तो भूमि का कोई मूल्यांकन किये बिना उस भवन का नाम दानदाता के या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के नाम पर रखने का प्रावधान है। नामकरण संबंधी अग्रिम कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

 


इस ख़बर को शेयर करें