जाँच टीम पहुंची जाँच करने तो सचिव मिला नदारद




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : पंचायत कामकाज मे अपनी वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलंबित हो चुके ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के सचिव काशीराम बेन के हौसले अभी भी बुलंद है!क्योंकि निलंबित सचिव को निलंबन अवधि के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद अटैच किया गया है!लेकिन इस अवधि मे निलंबित सचिव जनपद कार्यालय नहीं जा रहे है!हद तों निलंबित सचिव ने जब क़र दी जब गुरुवार को निलंबित होने के वाबजूद सचिव व सरपंच के द्वारा पंचायत खाते से 1लाख 32 हजार राशि आहरण के मामले मे जाँच करने जनपद से जाँच दल आया!लेकिन निलंबित सचिव के द्वारा जाँच मे किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया!
जाँच दल मे शामिल अधिकारियो ने जब फोन से संपर्क किया तों जबलपुर जाना बताया गया!लेकिन इस संबंध मे किसी भी प्रकार की सूचना जनपद के अधिकारियो को नहीं दी गई ओर न ही अवकाश का आवेदन!जिस कारण मामले को दबाने ओर आगामी कार्रवाई से बचने निलंबित सचिव के द्वारा खेल किया गया!जाँच दल मे शामिल बीपीओ मोहन सिंह ने बताया कि स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत मे पदस्थ रहे सचिव काशीराम बेन को वित्तीय अनियमिताओ के कारण जिला पंचायत सीईओ ने 5 जून 2025 को निलंबित क़र दिया था!लेकिन काशीराम बेन के द्वारा निलंबित होने के वाबजूद 6 व 8 जून 2025 को पंचायत खाते से 1 लाख 32 हजार रूपये की राशि आहरण क़र दी जो पंचायत राज अधिनियम की खुलेआम अवहेलना है!इस विषय पर शिकायत उपरांत गुरुवार को जनपद सीईओ के आदेशानुसार जाँच करने स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचें!जहाँ शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया जो उपस्थित हुए!लेकिन निलंबित सचिव के द्वारा जबलपुर जाने का हवाला दिया गया लेकिन इस संबंध मे निलंबित सचिव के द्वारा किसी भी प्रकार छुट्टी का आवेदन पत्र संलग्न नहीं किया गया न जनपद सीईओ को जानकारी दी गई!जो कि उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है!जिस कारण जाँच से संबंधित किसी भी प्रकार के अभिलेख प्राप्त नहीं हो सके!जिस कारण जाँच मे यह पाया गया कि निलंबित सचिव काशीराम बेन द्वारा निलंबित होने के वाबजूद ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के अभिलेख अपने पास रखें हुए है तथा आलमारी की चाबी भी अपने पास रखें हुए है जिसमें दस्तावेज रखें है!तथा आलमारी मे ताला लगा हुआ है!सरपंच सहित उपसरपंच व पंचो के समक्ष पंचनामा बनाया गया जो जनपद सीईओ को सौपा जायेगा!
इनका कहना है – अभिषेक कुमार जनपद सीईओ
ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के निलंबित सचिव काशीराम बेन के खिलाफ निलंबित होने के वाबजूद पंचायत खाते से 1 लाख 32 हजार रूपये की राशि निकाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें जाँच के लिए जाँच दल भेजा गया था!लेकिन निलंबित सचिव के द्वारा जाँच मे सहयोग नहीं किया गया ओर न ही किसी का छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया जो कि निलंबित सचिव की घोर लाफ़रवाही है!निलंबित सचिव सहित सरपंच के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजा जायेगा!















































