देहदान या अंगदान करने वाले नागरिकों की अंतिम विदाई पर पार्थिव देह को दिया जायेगा गार्ड ऑफ ऑनर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप राज्य शासन ने देहदान और अंगदान करने वाले नागरिकों के परिजनों का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जिलों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही देहदान अथवा हृदय, लीवर और किडनी दान करने वाले नागरिकों की पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय भी राज्य शासन द्वारा लिया गया है। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के मुताबिक लिये गये इन निर्णयों पर अमल करने के निर्देश जारी किये गये हैं।


इस ख़बर को शेयर करें