दूल्हे राजा बने भोलेनाथ ,शिवालयों मैं हर हर महादेव की हुई जयघोष
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद_ भगवान शिव व पार्वती के परिणय का पर्व महाशिवरात्रि आज स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मै हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा।वही महाशिवरात्रि पर शिव विवाह के पहले तहसील क्षेत्र के मंदिरों में मांगलिक कार्यों की रस्मों की शुरुआत हो गई है।क्योंकि अनेक मंदिरों में रस्मो रिवाज के साथ महाशिवरात्रि के आयोजन किए जाते हैं। इसमें महिला संगीत, हल्दी मेंहदी की रस्म, विवाह और भंडारा के आयोजन किए जाते हैं।
रसिक बिहारी जू सिंहवाहिनी मंदिर होंगे विविध आयोजन
स्लीमनाबाद स्थित रसिक बिहारी जू सिंहवाहिनी मंदिर मैं महा शिवरात्रि पर्व का आगाज एक दिन पहले मंगलवार से हुआ।
सिंहवाहिनी महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा अखंड रामचरित मानस पाठ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस मौके पर बधाई गीत गाए।साथ ही कौड़िया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, खिरहनी स्थित जगदीश धाम, बाबागढ़ धाम सहित शिवमंदिरों व शिवालयो मै अखंड रामचरित मानस पाठ शुरू हुए!पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रवण व धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग, परिघ योग एवं शिव योग के विशेष संयोग के साथ मकर राशि के चन्द्रमा की उपस्थिति रहेगी!महाशिवरात्रि पर वर्ष 1965 के बाद सूर्य, बुध व शनि यें तीनों ग्रहों के कुंभ राशि मै विद्यमान होने से त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है!
साथ ही बुधादित्य योग भी रहेगा!पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि सिंहवाहिनी रसिक बिहारी जू मंदिर मे महाशिवरात्रि पर बुधवार की दोपहर मैं मेंहदी की रस्म होगी।इसके बाद शिव बारात निकाली जाएगी। धूमधाम से शिव_पार्वती विवाहोत्सव मनाया जायेगा।शिव बारात के आमंत्रण के लिए मंदिर समिति की ओर से ई-पत्रिका तैयार की गई है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शिव विवाह के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है।