नगर पालिका सिहोरा के दैनिक वेतन भोगी कर्मी का कारनामा,मुर्दों के लाखों रुपये खाकर डकार तक नहीं ली
जबलपुर ; 15 हजार रुपये की वेतन पाने वाले एक नगर पालिका के दैनिक भोगी कर्मचारी का कारनामा सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे दरसअल यह कर्मचारी ज्यादातर एक चमचमाती कार से ऑफिस आता था साथ ही इस कर्मी के कारनामे इतने बुरे होंगे की कोई सोच नहीं सकता, नगर पलिका सिहोरा के ही एक पार्षद ने इस कर्मी के काले कारनामों के काले चिठ्ठे खोलकर रख दिये हैं,
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है मामला
मामला जबलपुर जिले की सिहोरा नगर पालिका का है जहां पर विगत दिवस गुरुवार के दिन सिहोरा नगर पालिका में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल की मीटिंग में उस समय सन्नाटा पसर गया जब भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ने नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मी द्वारका कोरी पर मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत मिलने वाली अनुग्रह राशि वितरण में हितग्राहियों से 1 लाख 85 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
दर्ज होगी एफआईआर
वहीं प्रेसिडेंट इन काउंसिल में पार्षद के लिखित आरोप के आरोप पर आनन-फानन में संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया गया उसके खिलाफ लगाए आरोप की जांच करने और जांच में सत्यता पाए जाने पर कर्मी के खिलाफ एफआईआर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता सदस्य पार्षद बेबी विनय पाल लीला सुप्पी बर्मन जवाहर कोल अंकुश नायक एवं शारदा बर्मन की उपस्थिति में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक हुई ।
कर्मी पर लगे ये गम्भीर आरोप
बैठक में वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद जवाहर कोल ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में मुख्यमंत्री संबल योजना के पांच हितग्राहियों आश्रितों की मृत्यु हो गई थी संबंधित हितग्राहियों में सुरेंद्र ठाकुर,वर्षा बर्मन, गुड्डी बाई कोल, रज्जू कोल एवं दुलीचंद बाई कोरी शामिल है हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह योजना का लाभ प्राप्त करने नगर पालिका कार्यालय में अपने-अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।योजना के लिपिक ने हितग्राहियों से योजना का लाभ दिलाने में योजना में देय राशि मैं आधी राशि देने का सौदा किया,
हत्या का बना दिया हादसा
वहीँ आरोप तो यह भी है की गढ़िया महोल्ला निवासी शिब्बू हत्या केस को हादसा बनाकर शिब्बू के पिता सुरेंद्र ठाकुर को उसके पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि चार लाख स्वीकृत की गई रकम को द्वारका कोरी ने उनसे एक लाख रुपए लिए वर्षा बर्मन को स्वीकृत दो लाख रुपए में से कर्मी ने 85 हजार रुपए लिए इसी तरह मान बाई कोरी की सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी,जो राशि दुलीचंद कोरी को मिलनी थी लेकिन पूरी राशि कर्मी ने ही ले ली थी गुड्डी बाई कोल एवं रज्जू कोल के आवेदन पत्र कर्मी ने अस्वीकृत करवा दिए।मतलब मुर्दों के नाम पर उनके परिजनों को सरकारी लाभ दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई ।
दैनिक भोगी कर्मी ने दबंगता से किया कारनामा
बताया जा रहा है की हितग्राहियों से रुपए ऐठने वाला कर्मी द्वारका कोरी अपनी दबंगता के लिए पूरे नगर पालिका में विख्यात है वह तृतीय श्रेणी कर्मचारी होने के बावजूद भी फोर व्हीलर मेंटेन किया था और घर से कार्यालय अपनी फोर व्हीलर कार में ही जाता था इससे साफ जाहिर होता है कि वह मुख्यमंत्री संबल योजना के क्रियान्वन में हितग्राहियों से किस प्रकार पैसे वसूल करता था।
इनका कहना है,
पार्षद के लगाए गए आरोप पर प्रेसिडेंट इन काउंसिल के लिए गए निर्णय पर द्वारका कोरी को संबंधित योजना से तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया है मामले की जांच कराई जा रही है जांच के सत्यता पाई जाने पर कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा,जय श्री चौहान
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।